दिल्ली की इन जगहों पर नॉन वेज बिरयानी ट्राई करना, लखनऊ और हैदराबाद को भूल जाओगे...

16 Jun 2024

हैदराबाद और लखनऊ की नॉन वेज बिरयानी देशभर में प्रसिद्ध है, लेकिन दिल्ली भी इस दौड़ में पीछे नहीं है।

दिल्ली में कई ऐसी शॉप हैं, जहां की नॉन वेज बिरयानी खाने के लिए दूर-दूर से लोग भारी संख्या में पहुंचते हैं।

दिल्ली के कौन से इलाके में कहां की बिरयानी सबसे ज्यादा फेमस है, आगे जानिये...

निजामुद्दीन इलाका मुरादाबादी बिरयानी और मटर बिरयानी के लिए प्रसिद्ध है। यहां गर्म चटनी के साथ बिरयानी परोसी जाती है।

जामा मस्जिद में दिल पसंद बिरयानी नही खाई तो समझो कुछ नहीं खाया। यहां इस बिरयानी का स्वाद अवश्य ट्राई करना।

अगर आप पाकिस्तानी बिरयानी के शौकीन हैं, तो दिल्ली 6 आना चाहिए। यहां छोटी बड़ी दुकानें हैं, जो इस बिरयानी के लिए प्रसिद्ध हैं।

बाटला हाउस बस स्टैंड के पास भी बिरयानी की कई शॉप हैं, जहां आप लजीज बिरयानी खा सकते हैं।

हैदराबादी चिकन बिरयानी के लिए कनॉट प्लेस इलाका खासा प्रसिद्ध है। यहां विदेशी पर्यटकों की भी भीड़ उमड़ी रहती है।