Logo
Gujarat Municipal Election 2025: गुजरात नगर निकाय चुनाव में भाजपा ने शानदार जीत दर्ज की है। इस जीत के लिए पीएम मोदी ने जनता का आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास और मजबूत हुआ।

Gujarat Municipal Election 2025: गुजरात नगर निकाय चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने शानदार जीत दर्ज की है। 16 फरवरी को हुए इन चुनावों में बीजेपी ने 60 नगरपालिकाओं और तीन तालुका पंचायतों में जीत हासिल कर कांग्रेस को करारी शिकस्त दी। इस जीत के साथ ही राज्य में भाजपा की पकड़ और मजबूत हो गई है।

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता का जताया आभार
पीएम नरेंद्र मोदी ने इस प्रचंड जीत के लिए गुजरात की जनता का आभार जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (ट्विटर) पर लिखा, "गुजरात का भाजपा के साथ रिश्ता अटूट है और यह दिन-ब-दिन और मजबूत होता जा रहा है!"

नगर निकाय चुनाव में BJP का जबरदस्त प्रदर्शन

  • जूनागढ़ नगर निगम (JMC) में बीजेपी ने 60 में से 48 सीटों पर कब्ज़ा जमाया।
  • गुजरात की 68 नगरपालिकाओं में से 60 पर BJP की जीत।
  • गांधीनगर, कपड़वंज और कठलाल की तीनों तालुका पंचायतों पर BJP का कब्ज़ा।
  • 15 नगरपालिकाएं कांग्रेस से छीनकर बीजेपी ने अपनी झोली में डालीं।
  • कांग्रेस सिर्फ 1 नगरपालिका जीत पाई, जबकि समाजवादी पार्टी ने 2 नगरपालिकाओं पर कब्जा जमाया।

इस जीत ने यह साफ कर दिया है कि गुजरात की जनता बीजेपी के विकास मॉडल और जनसेवा पर भरोसा जता रही है।

ओबीसी आरक्षण के बाद पहला चुनाव
यह चुनाव इसलिए भी अहम था क्योंकि गुजरात सरकार ने 2023 में स्थानीय निकायों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 27% आरक्षण लागू किया था। इसके बावजूद बीजेपी ने जनता का विश्वास जीतते हुए ऐतिहासिक प्रदर्शन किया।

कांग्रेस की करारी हार
इस चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा। पहले जहां कांग्रेस की पकड़ कई नगरपालिकाओं में थी, वहीं इस बार उसे सिर्फ 1 नगरपालिका से संतोष करना पड़ा। समाजवादी पार्टी ने कुछ नगरपालिकाओं में जगह बनाई, खासतौर पर कुटियाणा में उसने बीजेपी को पीछे छोड़ दिया।

राधनपुर, महुधा, राजुला जैसे नगरपालिकाओं में कांग्रेस का दबदबा खत्म हो गया। इसके अलावा, मंगरोल, डाकोर, अंकलाव, छोटाउदेपुर जैसे जगहों पर किसी को भी स्पष्ट बहुमत नहीं मिला है।

गुजरात चुनाव 2027 से पहले बीजेपी की जबरदस्त बढ़त
गुजरात में यह जीत बीजेपी के लिए 2027 विधानसभा चुनावों से पहले एक बड़ी सफलता मानी जा रही है। जिस तरह से बीजेपी ने कांग्रेस के पारंपरिक गढ़ों में सेंध लगाई है, उससे साफ हो गया है कि जनता का भरोसा अब पूरी तरह बीजेपी पर टिका हुआ है।

5379487