Mahakumbh Mela 2025: हरियाणा के कैबिनेट मंत्री अनिल विज ने बुधवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की ओर से दिए बयान पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि महाकुंभ आस्था का सबसे बड़ा पर्व है, जिसमें सभी सनातनी जोश और उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं। अनिल विज ने तंज कसते हुए कहा कि अब तक महाकुंभ में देश के 55 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं, इतने में ढाई पाकिस्तान बनते हैं।
बता दें कि 18 फरवरी को विधानसभा बजट सत्र के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था कि यह महाकुंभ, मृत्युकुंभ में बदल गया है। ममता ने कहा कि महाकुंभ में VIP को खास सुविधाएं दी जा रही हैं। गरीबों को इससे वंचित रखा जा रहा है। गरीब सुविधाओं के लिए तरस रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सत्ता पक्ष पर जमकर निशाना साधा था।
#WATCH | Ambala, Haryana | On West Bengal CM Mamata Banerjee's statement, Haryana Minister Anil Vij says, "Our country's opposition continuously attacks the Sanatan Dharma... Now that the Sanatan is emerging in a big way, the opposition parties are losing their sleep over it." pic.twitter.com/4twlNwJpUU
— ANI (@ANI) February 19, 2025
सनातन उमड़ के बाहर आ रहा
अनिल विज ने कहा कि देश में विपक्ष लगातार सनातन पर प्रहार करने से नहीं चूकते हैं। लेकिन इस वक्त पूरे उत्साह के साथ लोग महाकुंभ में शामिल हो रहे हैं। विज ने कहा कि अभी देश में जिस तरह से सनातन उबर रहा है ऐसा आज तक उन्होंने कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि पहली बार 31 दिसंबर को लोग राम मंदिर, वैष्णो देवी और विश्वनाथ जी के दर्शन करने पहुंचे। अनिल विज ने कहा कि अब सनातन उमड़-उमड़ कर बाहर आ रहा है।
विपक्षी दलों की नींद हराम
आगे अनिल विज ने कहा कि ये जो सनातन उमड़कर बाहर आ रहा है, इससे विपक्षी दलों की नींद हराम हो गई है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम ही है कि सनातन के लिए हो रहे अच्छे कामों में विरोध किया जाए। अनिल विज ने कहा कि अब सनातन को इकट्ठा देखकर विपक्ष बौखला रहा है। विपक्ष को अब यह एहसास हो गया है कि उनका सत्ता में वापस आना अब बहुत मुश्किल है इसीलिए अब यह सब बयान दे रहे हैं।