Anil Vij: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 14 अप्रैल को यमुनानगर आएंगे। इसे लेकर परिवहन मंत्री अनिल विज ने बयान दिया है। विज ने कहा कि पीएम मोदी के यमुनानगर में दौरे को लेकर सरकार की ओर से पूरी तैयारी कर ली गई है। पूरा हरियाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंतजार कर रहा है, क्योंकि वे हरियाणा को बहुत बड़ी सौगात देने वाले हैं। इसके अलावा विज ने भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला पर भी निशाना साधा है।
पीएम प्रदेश में बिजली की सप्लाई बढ़ाएंगे- अनिल विज
मीडिया से बात करते हुए करते हुए अनिल विज ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी हरियाणा को 800 मेगावाट का थर्मल पावर प्रोजेक्ट देने वाले हैं। विज ने बताया कि पीएम हरियाणा कई जगहों पर नए प्लांट लगाकर बिजली की सप्लाई को बढ़ाना चाहते हैं। उनका सूर्य घर योजना के तहत सोलर पावर को बढ़ावा देने पर भी जोर है। विज ने 10 किलोवाट तक के ट्यूबवेलों पर भी सोलर प्लांट लगाने की बात कही।
हुड्डा और सुरजेवाला के पेट में दर्द रहता है - अनिल विज
विज ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला पर भी निशाना साधा। बढ़ते बिजली क कीमतों को लेकर हुड्डा और सुरजेवाला ने सरकार के खिलाफ बयान दिया था। इसे लेकर अनिल विज ने कहा कि 'हुड्डा और सुरजेवाला के पेट में हमेशा दर्द रहता है, लिहाजा उन्हें किसी अच्छे डॉक्टर से दवाई लेनी चाहिए। विज ने कहा कि उन्होंने अपने कार्यकाल में कुछ नहीं किया अब हम काम कर रहे हैं, तो इन्हें तकलीफ हो रही है।'
कांग्रेस नेहरु और गांधी की समर्थक- अनिल विज
विज ने कहा कि कांग्रेस ने अपने अधिवेशन में सरदार वल्लभभाई पटेल की नीतियों को अपनाने और BJP के साथ अपनी वैचारिक लड़ाई को जारी रखने की बात कही, लेकिन कांग्रेस आज तक नेहरू और गांधी परिवार का समर्थन करता है। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस 70 साल बाद गांधी नेहरू की विरासत को छोड़ रहे हैं, इन्हें ये ख्याल आया की वो गलत थे और पटेल ठीक थे। विज ने तंज कसा की पटेल तो हमेशा से ठीक थे इन्हें पटेल को पहले दिन से अपनाना चाहिए था।'
Ambala, Haryana: Minister Anil Vij says, "Bhupinder Hooda and Randeep Surjewala always seem to have a stomach ache, they should consult a good doctor and take proper medicine. They did nothing during their tenure, and now when we are working, they are feeling the pain..." pic.twitter.com/TCEEVHb9mm
— IANS (@ians_india) April 9, 2025
Also Read: बिजली बिलों को लेकर बवाल, भूपेंद्र हुड्डा और रणदीप सुरजेवाला पर भड़के सीएम नायब सैनी
सुप्रीम कोर्ट का फैसला सभी को मानना चाहिए- अनिल विज
अभी हाल में सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यपालों से कहा है कि विधेयक लटका कर रखना अवैध है, इन्हें तुरंत पास कर देना चाहिए। इसे लेकर विज ने कहा कि 'सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उसे सबको मानना चाहिए और सब मानते भी हैं, विज ने उदाहरण दिया की अभी लोकसभा में जो वक्फ बिल पारित हुआ उस पर राष्ट्रपति ने दो दिन में ही साइन कर दिए लिहाजा हमारे गवर्नर पूरी तरह से तत्पर रहते हैं।'
Also Read: रोहतक नगर निगम बैठक, बजट पास, लेकिन सफाई और बिजली-पानी की समस्या का समाधान न होने पर हंगामा