Heart touching wedding : हरियाणा के अंबाला कैंट स्थित एक मैरिज पैलेस में 6 अप्रैल को ऐसी शादी हुई जिसने समाज में एक नई मिसाल कायम कर दी। इस अनोखी शादी के दूल्हा-दुल्हन भले ही कद में छोटे हैं, लेकिन उनका दिल और सोच बेहद ऊंची है। 3.8 फुट के नितिन वर्मा ने 3.6 फुट की आरुषि शर्मा से बिना दहेज शादी की और रिश्ता सिर्फ इंसानियत, प्यार और समझ पर टिका। 13 अप्रैल को हुए रिसेप्शन में दोनों ने 'तेरे संग यारा...' और 'काला चश्मा...' जैसे गानों पर जमकर डांस किया और लोगों का दिल जीत लिया।
एक साधारण सी मुलाकात से बना जीवन भर का साथ
नितिन वर्मा अंबाला कैंट के मतिदास नगर के रहने वाले हैं और एक सेल्स प्रोफेशनल हैं। 25 वर्षीय नितिन ने 12वीं तक पढ़ाई की है। वहीं दुल्हन आरुषि पंजाब के रोपड़ की रहने वाली हैं, उम्र 23 साल और शिक्षा बीए तक की है। करीब दो हफ्ते पहले नितिन के एक रिश्तेदार ने आरुषि को किसी कार्यक्रम में देखा और उनके परिवार से संपर्क साधा।
शुरुआती बातचीत के दौरान ही यह पता चला कि आरुषि एक साधारण परिवार से हैं। उनके पिता का देहांत हो चुका है और मां घरों में काम करती हैं। आरुषि चार भाई-बहनों में सबसे बड़ी हैं, जिनमें से एक छोटे भाई की लंबाई भी कम है। परिवार की आर्थिक स्थिति सामान्य नहीं थी, लेकिन यह कभी भी इस रिश्ते में बाधा नहीं बनी।
बिना दहेज शादी, समाज के लिए एक संदेश
जब नितिन के परिवार ने शादी का प्रस्ताव रखा और यह स्पष्ट किया कि वे किसी तरह का दहेज नहीं चाहते, तो आरुषि का परिवार हैरान रह गया। आरुषि की मां ने भावुक होकर कहा कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि उनकी बेटी को बिना दहेज एक इतना समझदार जीवनसाथी मिलेगा। नितिन का कहना है, रिश्ते भावनाओं से बनते हैं, पैसों से नहीं। अगर एक-दूसरे को समझा जाए, तो हर रिश्ता खूबसूरत बनता है। मैंने कभी दहेज को रिश्ते की शर्त नहीं माना।
‘तेरे संग यारा...’ पर थिरकी जोड़ी, वायरल हुआ वीडियो
13 अप्रैल को अंबाला के एक मैरिज पैलेस में हुए रिसेप्शन में यह जोड़ी चर्चा का विषय बन गई। नितिन और आरुषि ने- तेरे संग यारा… गाने पर एक रोमांटिक डांस परफॉर्म किया, जो वहां मौजूद मेहमानों के लिए सबसे यादगार लम्हा बन गया। इसके अलावा ‘काला चश्मा...’ और ‘अपने व्याह दे विच नचदा फिरें ओ मुंडा…’ जैसे गानों पर भी दोनों ने जमकर थिरककर शादी के जश्न को और भी रंगीन बना दिया। इस दौरान मेहमान, रिश्तेदार और दोस्त भी इस जोड़ी के साथ डांस फ्लोर पर आए और सबने मिलकर शादी को एक उत्सव में बदल दिया।
सोशल मीडिया पर तारीफों की बौछार
नितिन और आरुषि की डांस वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है। हर कोई इस जोड़ी की सराहना कर रहा है। लोग कह रहे हैं, कद नहीं, सोच बड़ी होनी चाहिए। कुछ यूजर्स ने तो इस जोड़ी को ‘रियल लाइफ रब ने बना दी जोड़ी’ कहकर भी संबोधित किया है। एक यूजर ने लिखा, आजकल के जमाने में जहां लोग दहेज और दिखावे में उलझे होते हैं, वहां इस तरह की सच्ची और सादी शादी समाज को एक नई दिशा देती है।
‘चट मंगनी पट ब्याह’ की मिसाल बनी यह शादी
नितिन और आरुषि की शादी की बातचीत महज दो हफ्तों में तय हुई और फिर 6 अप्रैल को सभी पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ शादी संपन्न हुई। शादी के दौरान दूल्हा-दुल्हन ने पारंपरिक परिधान पहन रखे थे और दोनों ही बेहद खुश नजर आ रहे थे। 13 अप्रैल को रिसेप्शन में केक काटते हुए दोनों ने एक-दूसरे को प्यार भरी नजरों से देखा और यह पल वहां मौजूद हर व्यक्ति के दिल को छू गया।
परिजनों ने भी दिया भरपूर साथ
शादी और रिसेप्शन दोनों ही मौकों पर नितिन और आरुषि के परिजनों ने पूरा साथ निभाया। जब नितिन और आरुषि डांस कर रहे थे, तब उनके माता-पिता, भाई-बहन और रिश्तेदारों ने भी तालियों से उनका उत्साह बढ़ाया। दोनों परिवारों ने मिलकर यह साबित कर दिया कि एकता, समझ और सच्चे जज्बातों से भरा रिश्ता सिर्फ जोड़ों को ही नहीं, पूरे समाज को जोड़ता है।
भविष्य को लेकर आशावान है यह जोड़ी
नितिन और आरुषि दोनों का मानना है कि जिंदगी को सिर्फ उसके कद से नहीं, उसके नजरिए से मापा जाना चाहिए। दोनों अपने रिश्ते को ईमानदारी, विश्वास और सहयोग के साथ आगे बढ़ाने को लेकर प्रतिबद्ध हैं। वे चाहते हैं कि उनकी कहानी औरों को भी प्रेरित करे और समाज में छोटी सोच को हराया जा सके।
इस शादी की सबसे खूबसूरत बात यही है कि इसमें न कोई दिखावा था, न दहेज का बोझ। सिर्फ प्यार, समझ और सादगी थी। यह कहानी न केवल एक आदर्श जोड़ी की मिसाल है, बल्कि आज के समाज के लिए एक सकारात्मक संदेश भी है कि रिश्तों की बुनियाद सच्चाई और अपनापन होना चाहिए, न कि ऊंचाई या धन-दौलत।