Special train from Chandigarh to Varanasi : समर वेकेशन के दौरान ट्रेनों में बढ़ी भीड़ और टिकट की कमी को देखते हुए रेलवे ने चंडीगढ़ से वाराणसी के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने का महत्वपूर्ण फैसला लिया है। चंडीगढ़ और अंबाला से जाने वाली अधिकांश लंबी दूरी की ट्रेनें पूरी तरह से बुक हो चुकी हैं, और कई ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से ऊपर पहुंच चुकी है। ऐसे में यात्रियों को ट्रेन में सीट नहीं मिल रही थी और वे परेशान हो रहे थे। इस समस्या को देखते हुए रेलवे ने वाराणसी के लिए समर स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है, ताकि यात्रियों को सुविधा मिल सके।
हर शनिवार को यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी
यह समर स्पेशल ट्रेन 19 अप्रैल से 5 जुलाई तक चलेगी। हर शनिवार को यह ट्रेन वाराणसी से दोपहर 2:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन रविवार को सुबह 7:45 बजे चंडीगढ़ पहुंचेगी। वहीं, वापसी में यह ट्रेन चंडीगढ़ से रविवार सुबह 9:30 बजे चलेगी और उसी रात 1:20 बजे वाराणसी पहुंचेगी। इस ट्रेन की बुकिंग अब शुरू हो चुकी है और यात्री आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते हैं, या फिर रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर से भी टिकट प्राप्त कर सकते हैं।
स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियां होने पर बढ़ती है भीड़
मई के अंत से शुरू होने वाले समर वेकेशन के दौरान स्कूलों और कॉलेजों की छुट्टियां शुरू हो जाती हैं और लोग घर जाने के लिए यात्रा करते हैं। इस दौरान चंडीगढ़ और अंबाला से उत्तर प्रदेश, बिहार और अन्य धार्मिक स्थलों की ओर जाने वाली प्रमुख ट्रेनों की सीटें फुल हो गई थीं। डिब्रूगढ़, पाटलीपुत्र अमरपाली, अमृतसर टाटा जैसी लंबी दूरी की ट्रेनें भी पूरी तरह से बुक हो चुकी थीं और इन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट 100 से अधिक पहुंच चुकी थी। इससे यात्रियों को टिकट प्राप्त करने में मुश्किल हो रही थी।
आईआरसीटीसी की वेबसाइट से बुकिंग और स्टेशन काउंटर पर भी टिकट उपलब्ध
अंबाला मंडल के डीआरएम विनोद भाटिया ने बताया कि यह समर स्पेशल ट्रेन यात्रियों की बढ़ती मांग और यात्रा की परेशानी को दूर करने के लिए शुरू की जा रही है। इसके अलावा, उन्होंने यह भी बताया कि यह एक अस्थायी ट्रेन है, जो केवल 19 अप्रैल से 5 जुलाई तक चलेगी। डीआरएम ने यह भी कहा कि ट्रेन की बुकिंग के लिए अब यात्रियों को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होगी, क्योंकि इसकी बुकिंग आईआरसीटीसी वेबसाइट पर उपलब्ध है और स्टेशन काउंटर पर भी टिकट उपलब्ध हैं।
गोरखपुर के लिए भी समर स्पेशल ट्रेन
डीआरएम ने यह भी जानकारी दी कि वाराणसी के लिए समर स्पेशल ट्रेन के बाद, जल्द ही चंडीगढ़ से गोरखपुर के लिए भी एक समर स्पेशल ट्रेन चलाने का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा गया है। इस ट्रेन के लिए भी घोषणा जल्द ही की जा सकती है। गोरखपुर जाने वाले यात्रियों को इस समर स्पेशल ट्रेन से काफी राहत मिलेगी, क्योंकि गोरखपुर जाने वाली ट्रेनों में भी इस समय भीड़ बढ़ गई है।