भिवानी: शिक्षा विभाग हरियाणा व एसजीएफआई के तत्वावधान में होने वाली पांच दिवसीय 68वीं राष्ट्रीय स्कूली खेलकूद प्रतियोगिता (कबड्डी) अंडर 19 लड़के व लड़कियों के मैच करवाने की तैयारी मुक्कमल हो चुकी है। इसी क्रम में शुक्रवार को भीम स्टेडियम में देश के कौने कौने से पहुंची टीमों में शामिल खिलाड़ियों के डॉक्यूमेंट की जांच की। जांच पड़ताल पूरी होने के बाद खिलाड़ियों का वजन कराया गया। 70 किलोग्राम से ज्यादा वजन वाले खिलाड़ियों को टीम से बाहर किया गया। खेलों की सारी प्रक्रिया पूरी होने के बाद एसजीएफआई (SGFI) ने विभिन्न प्रदेशों से आई टीमों का शैड्यूल जारी किया।
91 सदस्यीय टीम ने जांच डॉक्यूमेंट
प्रतियोगिता के लिए शुक्रवार सुबह नौ बजे शिक्षा विभाग द्वारा गठित 91 सदस्यीय टीमों ने खिलाड़ियों के डॉक्यूमेंट जांचने का कार्य शुरू किया। कागजात जांचने का कार्य दोपहर बाद चार बजे तक चला। जो खिलाड़ी पहुंचे, उनमें से अधिकांश के कागजात पूरे मिले। जिन खिलाड़ियों के कागजात पूरे मिले, उन खिलाड़ियों का वजन किया गया। लड़कों का 70 किलोग्राम से ज्यादा मिलने पर उनको टीम से बाहर किया गया, जबकि लड़कियों को 65 किलोग्राम तक भार होने पर टीम में शामिल रही। सभी खिलाड़ियों (Players) का वजन जांचने के बाद ही उनको जाने दिया।
टीमों के खेलने के लिए एसजीएफआई ने बनाए 8 पुल
एसजीएफआई ने सात दिसम्बर से शुरू होने वाली लड़के व लड़कियों के मैचों का पुल जारी किया। एसजीएफआई ने आठ पुल बनाए है। पुलों में शामिल टीमों के ही मैच होंगे और पहले राऊंड में सभी मैच लीग आधार पर खेले जाएंगे। पुल की विजेता एक टीम को नॉक आऊट आधार पर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश मिलेगा। क्वार्टर फाईनल (Quarter Finals) से सभी मैच नॉक आऊट आधार पर खेले जाएंगे। मसलन हारने वाले टीम प्रतियोगिता से बाहर हो जाएगी। इस बारे में सभी टीमों को सूचित कर दिया गया है।
किस पुल में कौन सी टीम
लड़कों के ए पुल में हरियाणा, चंडीगढ, दादर एवं नगर हवेली एंड दमन दीव, बी पुल में विद्या भारती, तमिलनाडू, ओडिसा, पंजाब, सी पुल में राजस्थान, गुजरात, सीबीएसई वैलफेयर स्पोर्टस बोर्ड, डी पुल में देहली, उतराखंड, सीबीएसई, महराष्ट्र, ई पुल में आंध्रा प्रदेश, सीआईएससीई,एनवीएस, डीएवी कॉलेज मैनेजमेंट कमेटी, एफ पुल में मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, बिहार (Bihar), जी पुल में जम्मू एंड कश्मीर, पश्चिमी बंगाल, पांडुचेरी, तेलगाना, एच पुल में उत्तरप्रदेश, छतीसगढ, केरला, असम को शामिल किया गया है।
अधिकारियों ने लिया खेल स्थल का जायजा
शनिवार को शुरू होने वाली खेल प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए शुक्रवार को एसजीएफआई से पहुंची फिल्ड ऑफिसर सुशीला कुमारी, जिला शिक्षा अधिकारी (District Education Officer) नरेश मेहता, बीईओ शिव कुमार तंवर, बीईओ सुरेंद्र कुमार (सिवानी), प्राइवेट स्कूल वैलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रामौतार शर्मा व अन्य खेल प्रशिक्षकों ने जायजा लिया। बाहर से पहुंची टीमों के रहने व खाने पीने की व्यवस्थाएं भी देखी। इनके अलावा जिन जगहों पर खिलाड़ियों को ठहराया गया है, वहां से लेकर भीम स्टेडियम तक लाने व ले जाने की सुविधाओं की भी जानकारी ली।