Bhiwani News: भिवानी में काफी समय से पानी की समस्या चल रही है। गांव वालों ने कई बार इस सिलसिले में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों से बातचीत भी की और पानी की समस्या का समाधान मांगा, लेकिन गांव वालों का कहना है कि उनकी समस्या की ओर कोई अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं। इस कारण से गुस्साए गांव वालो ने पानी की समस्या को लेकर जलघर पर ताला लगा दिया। इस बारे में पता लगने पर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। लेकिन गांव वालो ने उनकी बात मानने से इंकार कर दिया। पुलिस के आने के बाद जलघर का ताला खुलवाया गया।
अधिकारियों को बनाया बंधक
यह मामला भिवानी के तिगड़ाना गांव का है। गांव के सरपंच सुरेन्द्र दहिया, बीडीसी चेयरमैन सीताराम शर्मा, पार्षद कृष्ण सहित गांव के लोगों का कहना है कि पिछले काफी दिनों से पीने की पानी की समस्या चली रही है। उन्होंने इस बारे में अधिकारियों से कई बार बात भी की लेकिन इसके बाद भी प्रशासन और सरकार उनकी समस्या की तरफ ध्यान नही दे रहे हैं। जिसके बाद गुस्साए गांव वालों ने आज यानी 5 अगस्त दिन सोमवार को तिगड़ाना गांव के पुराने जलघर में ताला लगाकर विरोध जताया है। इतना ही नहीं गांव वालों ने विभाग के जेई, एसडीओ व एक्सईन को जलघर के अंदर बंद कर दिया।
मांगो की तरफ ध्यान नहीं
फिलहाल SHO के आश्वासन पर गांव वालों ने बंधक बनाए गए अधिकारियों को छोड़ दिया है। सरपंच सुरेंद्र का कहना है कि तिगड़ाना गांव के लोग पिछले काफी समय से निंगाना फीडर से पुराने जलघर तक पेयजल लाईन जोड़े जाने व पुराने जलघर के जर्जर सभी टैंकों में सुधार की मांग कर रहे हैं। लेकिन अधिकारी उनकी मांगो की तरफ ध्यान नहीं दे रहे हैं। अगर निंगाना फीडर से पुराने जलघर तक पेयजल लाईन को जोड़ दिया जाएगा तो तिगड़ाना गांव में पेयजल की समस्या का समाधान हो जाएगा।
मांगो को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाया
जन स्वस्थ्य एवं अभियांत्रिकी विभाग के उपमंडल अभियंता सतीश कुमार ने इस मामले में कहा है कि उनकी मांगों को स्वीकार किया गया है। लेकिन इसके बाद भी बेवजह ताला लगा दिया गया। घटना के बारे में जब पुलिस को बताया गया, तब जाकर ताला खुलवाया गया। फिलहाल गांव वालों की मांगों को उच्चाधिकारियों के पास भेज दिया गया है।