Logo
हरियाणा के भिवानी में गांव किरावड़ में गुमशुदा लड़की की हत्या के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया। वहीं, मृतका की पहचान करीना के रूप में हुई। पुलिस पकड़े गए दोनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ कर रही है।

बवानीखेड़ा/भिवानी: बवानी खेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव किरावड़ में गुमशुदा लड़की की हत्या की गुत्थी स्थानीय पुलिस ने सुलझा ली। वहीं परिजनों व दर्जनों गांवों के सैकड़ों की संख्या में महिला एवं पुरूषों ने थाना कार्यालय पहुंचकर पुलिस पर लापरवाही के आरोप जड़ रोष प्रदर्शन किया और न्याय न मिलने के कारण दो दर्जन लोगों की समिति बनाई गई। वहीं जांच अधिकारी डीएसपी ने बताया कि पूरी ईमानदारी के साथ जांच की जा रही है। परिजनों के साथ न्याय किया जाएगा।

16 जुलाई को घर से लापता हो गई थी मृतका

गांव किरावड़ निवासी मृतका के पिता सुभाष ने बताया कि 16 जुलाई को पुत्री करीना अचानक अपने घर से लापता हो गई, जिसकी शिकायत पुलिस को दी थी। पुलिस ने 17 जुलाई को युवती की गुमशुदगी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। वहीं बवानी खेड़ा पुलिस को 27 जुलाई को हिसार के मंगाली चौकी से फोन के माध्यम से सूचना मिली कि 18 जुलाई को बालसमंद नहर सिवानी खेड़ा के पास एक युवती का शव बरामद हुआ था। जिसे पुलिस ने 72 घंटे के लिए हिसार स्थित सामान्य अस्पताल के शव-गृह में पहचान के लिए रखवा दिया, ताकि उसकी पहचान की जा सके। लेकिन पहचान नहीं होने के कारण हिसार पुलिस ने युवती के शव का दाह संस्कार हिसार कर दिया था। उसकी पहचान के लिए युवती के वस्त्र व फोटो अपने पास रखे हुए थे। दूसरी और बवानी खेड़ा पुलिस ने युवती के परिजनों को सूचना दी और परिजनों ने पुलिस के साथ मंगाली चौकी पहुंचकर युवती के फोटो व वस्त्रों से युवती की पहचान की।

पुलिस ने ढूंढ़ निकाले हत्यारे

पुलिस ने इस मामले को गहनता से जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज, कॉल डिटेल की सहायता से गांव के ही दो व्यक्तियों नटवर व रविन्द्र जो गांव में ही फास्ट फूड की दुकान चलाते हैं, दोनों को इस मामले की जांच के लिए 30 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ करने पर दोनों ने सच्चाई बताते हुए कबूल किया कि युवती की गांव में ही हत्या करके शव को अपनी गाड़ी में डालकर हिसार के बालसमंद नहर में डाल दिया, ताकि उन पर शक न हो। वहीं पुलिस ने आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया, जिन्हें कारागार भेज दिया गया। वहीं पुलिस हत्या में प्रयुक्त गाड़ी को हांसी में लावारिस हालत में बरामद कर लिया।

क्या कहते है अधिकारी

जांच कर रहे तोशाम के डीएसपी दलीप सिंह ने बताया कि युवती के पिता की शिकायत पर जांच करते हुए सीसीटीवी फुटेज व कॉल डिटेल के माध्यम से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार कर लिया। परिजनों व ग्रामीणों के रोष प्रदर्शन पर कहा कि पुलिस अपना कार्य निष्पक्ष रूप से कर रही है। परिजनों के साथ न्याय किया जाएगा। हत्या के मामले में थाना में मौजूद लोगों ने डीएसपी से समक्ष मांग रखी कि हत्या के आरोपियों में पुलिस ने दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा उन्हें और भी व्यक्तियों के शामिल होने का संदेह है, इसलिए उन्हें भी गिरफ्तार दिया जाए। ग्रामीणों ने डीएसपी को अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए 10 दिन का समय दिया।

5379487