Bhiwani News: हरियाणा के भिवानी में मंगलवार को एक परिवार में शादी का माहौल अचानक से मातम में बदल गया। मंगलवार को दिन में छोटे भाई की बारात निकलने वाली थी, उससे पहले बड़े भाई ने सरकारी स्कूल में जाकर फांसी लगाकर जान दे दी। बताया जा रहा है कि बीते सोमवार की रात को शराब पीने के बाद उसकी रिश्तेदारों से कहासुनी हो गई थी, जिसकी वजह से वह काफी परेशान था। ऐसे में जहां एक तरफ शादी की तैयारियां चल रही थी, वहां पर दूल्हे के बड़े भाई की मौत की सूचना से पूरे घर में मातम फैल गया।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही तोशाम थाने की पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया। जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई। मृतक के परिवार के एक सदस्य गुरदास ने जानकारी देते हुए बताया कि भिवानी के सांगवान गांव निवासी वाला नफे सिंह (37) और उसका परिवार काफी सालों से तोशाम में रह रहा है। उन्होंने बताया कि नफे सिंह प्लंबर का काम करता था। इसके अलावा उसके पास एक बेटा और बेटी हैं। उसके छोटे भाई विकास उर्फ विक्की की आज शादी थी, जिसके लिए दिन में रोहतक के लिए बारात निकलने वाली थी।
शादी की खुशी में रात को पिया था शराब
परिजनों ने बताया कि रात को नफे सिंह ने अपने छोटे भाई की शादी की खुशी में शराब पिया था। हालांकि परिवार में कोई लड़ाई झगड़ा नहीं हुआ। लेकिन शादी के दिन यानी मंगलवार को सुबह नफे सिंह बिना किसी को कुछ बताए ही घर से निकल गया। परिवार के सभी लोग शादी की तैयारियों में लगे हुए थे, क्योंकि आज ही के दिन छोटे भाई की बारात निकलने वाली थी। इस दौरान सूचना मिलती है कि नफे सिंह ने पास के सरकारी स्कूल में एक पेड़ पर फंदे लगाकर आत्महत्या कर ली है।
परिवार ने रोकी शादी की बारात
बड़े भाई की आत्महत्या की सूचना मिलते ही छोटे भाई विकास समेत परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे। इसके बाद तुरंत पुलिस को सूचित किया गया। हालांकि मौके से पुलिस को जांच करने पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। गुरदास ने बताया कि नफे सिंह के सुसाइड करने की वजह से परिवार के लोग विक्की की बारात लेकर नहीं गए। ऐसे में अब शादी का प्रोग्राम बाद में होगा।
वहीं, पुलिस अधिकारी अमरजीत सिंह ने बताया कि नफे सिंह के पिता का नाम प्रेम सिंह और उसको तारा चंद ने गोद लिया हुआ था। इसके छोटे भाई की शादी के दौरान रात में उसने शराब पीकर रिश्तेदारों से बहस की हुई थी। इस बात को लेकर वह टेंशन में था। माना जा रहा है कि इसी बात के चलते उसने मंगलवार सुबह 5 से 6 बजे के बीच सरकारी स्कूल में जाकर सुसाइड कर लिया।
ये भी पढ़ें: गुरुग्राम के होटल में खौफनाक वारदात: प्रेमी जोड़े का शव बेड पर मिला, शरीर पर गोली के निशान, पुलिस जांच में जुटी