Mahipal Dhanda: हरियाणा निकाय चुनाव के लिए मतदान की तारीख नजदीक आ गई है। इसको लेकर सभी राजनीतिक दलों के नेता विधायक चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर गए हैं। इसी कड़ी में हरियाणा के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने भिवानी में रविवार को प्रचार के लिए पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जमकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि उन्होंने कहा कि कांग्रेस नाम की बीमारी ने देश को दीमक की तरह खत्म कर दिया, मार दिया। जबकि बीजेपी ने भारत की राजनीतिक सोच को मजबूत बनाने का काम किया है। बता दें कि ढांडा बवानीखेड़ा के पालिका से बीजेपी प्रत्याशी सुंदर अत्री के लिए प्रचार करने पहुंचे थे।
कांग्रेस ने भारत को बदनाम करने का आरोप
इस दौरान महिपाल ढांडा ने कहा कि पहले के समय में कोई देश भारत को पूछता नहीं था। उन्होंने कहा कि सभी बड़े देश अपनी मनमर्जी के शब्द लिखकर अपने हिसाब से पॉलिसी बनाते थे, जिससे भारत का नौजवान तबाह हो, भारत में किसानी और व्यापार-उद्योग खत्म हो जाए। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने भारत को बदनाम किया है। इसके अलावा महिपाल ढांडा ने कहा कि कांग्रेस के पीछे तो इतने निकम्मे व बदमाश थे कि झंडा भी उल्टा लगाते थे, लेकिन मोदी ने गोरी व काली चमड़ी वालों समेत दुनिया के हर प्राणी से भारत माता की जय बुलवाया है।
Bhiwani, Haryana: During the municipal elections campaign, Minister Mahipal Dhanda says, "For years, we have been deceived, and due to this deception, India was destroyed, ruined, and shattered. Whatever little was left, usko 'Congress' naam ke dimak ne chaat diya aur khtam kr… pic.twitter.com/Xd9pH82nVT
— IANS (@ians_india) February 23, 2025
कांग्रेस पर ऐसे ली चुटकी
महिपाल ढांडा ने आगे कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस का तो नेचर है कि वादे करना, घोषणा पत्र निकालना और बनने के बाद तुरंत उलट जाना। साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि चोरी, करप्शन, गुंडागर्दी, एक दूसरे के प्रति भेदभाव करना ही कांग्रेस का काम है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नाम की बीमारी ने दीमक लगाकर देश को खत्म करने का काम किया है। इसी वजह से देश की जनता ने पीएम मोदी पर विश्वास रखकर उनकी बात का अनुसरण करते हुए देश को कांग्रेस मुक्त कर दिया है।
बवानी खेड़ा में बन रही ट्रिपल इंजन की सरकार
शिक्षा मंत्री ढांडा ने कहा कि बवानी खेड़ा में बन रही ट्रिपल इंजन की सरकार बनने जा रही है। उन्होंने अपनी पार्टी की तारीफ करते हुए कहा कि बीजेपी में विचार के अनुसार काम किया जाता है। पार्टी का कोई भी नेता चाह कर भी उलट काम नहीं कर सकता। उन्होंने कहा कि पार्टी के बड़े से बड़ा नेता भी अपनी सीमा को जानता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि बीजेपी राहुल गांधी, चौटाला और हुड्डा की तरह राजनीतिक पार्टी नहीं है। पार्टी के बिना कुछ भी नहीं है, इसलिए पार्टी का हर कार्यकर्ता सीना ठोककर बोलता है कि वह पार्टी का मुखिया है।
उन्होंने कहा कि पार्टी का हर कार्यकर्ता पार्टी को मां का दर्जा देकर आगे बढ़ने का काम करता है, इस विचार को लेकर कि करप्शन मुक्त भारत को दुनिया का सबसे ताकतवर देश बनाना है। यह घर ठीक करने वाला चुनाव है जब घर ठीक होगा तो भारत विश्व गुरु और ताकतवर बनेगा। उन्होंने कहा कि भारत को 2047 से तक विश्व गुरु और ताकतवर बनाने का संकल्प है।
ये भी पढ़ें: Karnal Nikay Chunav 2025: आजाद प्रत्याशी सचिन पांचाल BJP में शामिल, बोले- वार्ड के विकास के लिए काम करूंगा