Logo
Bhiwani Electricity Corporation: भिवानी में बिजली ट्रांसफार्मर जल जाने की वजह से बिजली निगम को 50 करोड़ रुपये की चपत लग गई है। लोगों को पावर कट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।

Bhiwani Electricity Corporation: पिछले दो महीने से भिवानी बिजली निगम को करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। इन 2 महीनों में 10/16 व 100 एमवीए के दो बिजली ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। जिसकी वजह से लोगों को बिजली कट की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। 33 केवी पावर सब स्टेशन पर दस एमवीए के दो बिजली ट्रांसफार्मर पिछले 2 महीने में खराब हो चुके हैं। लेकिन इस नुकसान की भरपाई के लिए निगम काम रहा है।  

गर्मी और उमस की मार 

गर्मी की मार लोग पहले से झेल रहे हैं। अब पावर कट की समस्या ने लोगों की मुश्किलों को बढ़ा दिया है। भिवानी में गर्मी और उमस बढ़ने की वजह से एक हजार से अधिक बिजली ट्रांसफार्मर जल चुके हैं। गर्मी के प्रकोप ने बिजली के उपकरणों को काफी नुकसान पहुंचाया है। इस नुकसान की भरपाई के लिए बिजली निगम ने नए ट्रांसफार्मर लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

करीब 30 करोड़ का नुकसान 

जांच में सामने आया है 21 मई को बापोड़ा के 220 केवी सब स्टेशन पर 100 एमवीए के ट्रांसफार्मर में आग लग गई थी। आग की लपटे इतनी भयानक थी कि सप्ताह के बाद भी ट्रांसफार्मर में लगी सुलगती रही। इस ट्रांसफार्मर को बदलने में चार से पांच दिन का समय लग गया था। इस ट्रांसफार्मर से बिजली निगम को 25 से 30 करोड़ का नुकसान झेलना पड़ा था। इसके बाद दस एमवीए ट्रांसफार्मर के अचानक खराब होने से बिजली निगम को 20 करोड़ से अधिक का नुकसान झेलना पड़ा है।

Also Read: नशा बना युवक का काल, ओवरडोज के कारण हुई मौत, प्लाट में लावारिशों के तरह पड़ा मिला मृतक का शव

बिजली ट्रांसफार्मर बदले जा रहे हैं

नुकसान की रिकवरी के लिए निगम की अलग-अलग टीमें नए ट्रांसफार्मर को लगाने की प्रक्रिया में जुटी हुई हैं। औद्योगिक सेक्टर 21 स्थित 132 केवी पावर सब स्टेशन के 10/16 एमवीए और 33 केवी पावर सब स्टेशन के दस एमवीए ट्रांसफार्मर को बदलने की प्रक्रिया वीरवार को भी जारी रही। इसकी वजह से शहर के कुछ हिस्से और औद्योगिक क्षेत्र को बिजली समस्या का सामना करना पड़ा। 

हालांकि औद्योगिक सेक्टर स्थित 132 केवी पावर सब स्टेशन में ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया अब तक जारी है। 33 केवी पावर सब स्टेशन पर नया ट्रांसफार्मर रखा दिया गया है। इस ट्रांसफार्मर को जल्द चालू कर दिया जाएगा। शुक्रवार तक लोगों को थोड़ी देर के लिए पावर कट की समस्या का सामना करना पड़ेगा इसके बाद लोगों को नियमित रुप से बिजली मिलने लगेगी। 

5379487