Former Deputy PM Devi Lal Chautala: देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के अपमान को लेकर बवाल हो गया। भिवानी जिले के धनाना गांव में कुछ युवकों ने चौधरी देवीलाल की मूर्ति के ऊपर चढ़कर रील बनाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। रील में एक युवक प्रतिमा के कंधे पर खड़े होकर नाच रहा है और एक अन्य युवक वीडियो बना रहा है। वहीं, इस रील के बैकग्राउंड में हरियाणवी गाना चल रहा है। इसकी जानकारी मिलते ही चौधरी देवीलाल के पड़पोते जेजेपी नेता दिग्विजय चौटाला ने सिरसा के एसपी को शिकायत देकर युवक के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की।
हाथ जोड़कर माफी मांग रहा युवक
इस घटना के वीडियो की जानकारी मिलने के बाद चौटाला परिवार ने नाराजगी जताई। इस मामले को लेकर जेजेपी नेता दिग्विजय ने कहा कि आने वाले समय में पंचायत करके इस पर फैसला किया जाएगा। वहीं, युवक के खिलाफ कार्रवाई से पहले ही उसका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपने परिवार के साथ हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है। युवक ने कहा कि उससे गलती हुई है, वह ताऊ देवीलाल के बारे में नहीं जानता था। माफी मांगने के साथ ही उसने चौधरी देवीलाल अमर रहे के नारे भी लगाए। इसके अलावा रील को भी सोशल मीडिया से हटवा दिया गया।
चौटाला ने वापस ली शिकायत
सार्वजनिक तौर पर युवकों के माफी मांगने के बाद दिग्विजय चौटाला ने शिकायत वापस ले लिया। साथ ही बच्चे के परिजनों ने जेजेपी के प्रदेश प्रधान महासचिव दिग्विजय सिंह चौटाला से बात की है। दिग्विजय चौटाला ने बच्चे को माफ कर दिया है। उनका कहना है कि भाईचारा सबसे पहले है। यह सब बच्चे ने गलती से किया और माफी मांगी है। बता दें कि साल 20 सितंबर 2003 को पूर्व सांसद अजय सिंह चौटाला और विधायक शशि रंजन परमार ने चौधरी देवीलाल की इस प्रतिमा का अनावरण किया था।
प्रतिमा के अपमान पर क्या बोले दिग्विजय चौटाला
शिकायत वापस लेने से पहले दिग्विजय चौटाला ने बताया था कि उन्हें एक वीडियो मिली थी, जिसमें कुछ युवकों ने चौधरी देवीलाल की प्रतिमा के साथ अभद्रता करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि यह बर्दाश्त करने लायक नहीं है। उन्होंने बताया कि युवकों की इस हरकत से देवीलाल को चाहने वाले गरीब, किसान, मजदूर और अन्य वर्ग के लोग बहुत ज्यादा आहत हुए हैं। साथ ही उन्होंने कहा अगर कम उम्र के नौजवान लड़के अपने महापुरुषों के साथ इस तरह से बर्ताव करेंगे, तो वह कैसे अपने सुनहरे भविष्य को लिखने की कामना कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: अवैध खनन मामले में ED को झटका: अदालत में आरोपी की गिरफ्तारी की वजह नहीं बता पाई ईडी, कोर्ट ने दिए रिलीज के ऑर्डर