Logo
हरियाणा के भिवानी में सरेराह एक ज्वेलर का अपहरण कर बदमाशों ने उन्हें घोर यातनाएं दी। उन पर दबाव डालकर ऑनलाइन अकाउंट भी खाली कर दिया। किसी तरह ज्वेलर उन्हें धोखा देकर भाग निकला और अस्पताल पहुंचकर पुलिस बुलाई।

Jeweller kidnapped in Bhiwani : हरियाणा के भिवानी में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां दवाई लेने निकले एक ज्वेलर का अपहरण कर लिया गया। किडनैपरों ने उसे रातभर बंधक बनाकर अमानवीय यातनाएं दीं। आरोपी ने ज्वेलर की दोनों हाथों की अंगुलियां तोड़ दीं और उसके बैंक खाते में जितने भी पैसे थे, सब ट्रांसफर करवा लिए। 

पत्नी ने फोन किया तो आई चीखने-चिल्लाने की आवाज

पतराम गेट बाड़ी मोहल्ला निवासी ज्वेलर की पत्नी रचना देवी ने बताया कि पति सुनील सायं 6 बजे दवाई लेने के लिए निकले थे, लेकिन रात होने पर भी घर नहीं लौटे तो उन्होंने फोन मिलाया। दूसरी तरफ से कोई कुछ बोल नहीं रहा था, लेकिन सुनील की चीखने-चिल्लाने की आवाज सुनाई दे रही थीं। तभी बेटे के फोन पर खाते से 65 हजार रुपये कटने का मैसेज आया। घबराकर परिवार ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। रचना देवी के अनुसार, जिस शख्स के खाते में पैसे ट्रांसफर हुए, वह हंसराज उर्फ हंसा है, जो पहले से ही कई संगीन अपराधों में लिप्त है। घटना से कुछ घंटे पहले वह उनके घर आया था और सुनील के बारे में पूछताछ कर रहा था। जब सुनील दवाई लेने घर से निकले, तभी हंसराज ने अपने एक साथी के साथ मिलकर उनका अपहरण कर लिया।

कैद में यातनाएं और कागज पर जबरन अंगूठा, बचकर पुलिस को दी सूचना

आरोपी ने ज्वेलर को अपने ठिकाने पर बंधक बनाकर रातभर यातनाएं दीं। उसने न केवल 65 हजार रुपये की जबरन वसूली की, बल्कि एक सफेद कागज पर अंगूठा भी लगवा लिया, जिससे किसी बड़े षड्यंत्र की आशंका जताई जा रही है। किडनैपर जब किसी काम में व्यस्त हुआ तो सुनील किसी तरह बचकर भाग निकले और सीधे सिविल अस्पताल पहुंचे। वहीं से उन्होंने अपने परिवार और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी हंसराज को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।

26 संगीन अपराधों में लिप्त है आरोपी, गिरफ्तार

भिवानी पुलिस के अनुसार, आरोपी हंसराज के खिलाफ पहले से ही 26 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, हत्या का प्रयास, फिरौती, पुलिस कस्टडी से भागना, शराब तस्करी और पुलिस पर हमले जैसी वारदातें शामिल हैं। वह हाल ही में जेल से बाहर आया था और फिर से अपराध की दुनिया में सक्रिय हो गया था।  फिलहाल, पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और उसके नेटवर्क को खंगालने में जुटी है। इस मामले ने एक बार फिर कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

5379487