Bhiwani Illegal Coaching Academy: भिवानी में अवैध रूप से चल रहे कोचिंग एकेडमियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इसे लेकर आज यानी 19 मार्च को बुधवार के दिन प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल ने उपायुक्त (DC) महावीर कौशिक से मुलाकात की है। एसोसिएशन ने जिले में संचालित 87 अवैध एकेडमियों को तुरंत बंद करने की मांग की गई है। इन सभी कोचिंग सेंटर पर कानूनों का उल्लंघन करने का आरोप लगा है।
एसोसिएशन ने दो दिन पहले दिया था अल्टीमेटम
एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रामावतार शर्मा कहना है कि कई कोचिंग संस्थान बिना किसी सरकारी मान्यता के चल रहे हैं। इन संस्थानों में पहली से 12वीं क्लास तक के स्टूडेंट्स को स्कूल समय में पढ़ाया जाता है। ऐसा करके यह संस्थान नियमों का उल्लंघन किया गया है। यह संस्थान बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। बता दें कि दो दिन पहले यानी 16 मार्च को एसोसिएशन की तरफ से प्रशासन को इन संस्थाओं के खिलाफ 20 मार्च तक कार्रवाई करने का अल्टीमेटम दिया गया था।
Also Read: हरियाणा का बजट कैसे हुआ तैयार, खट्टर समेत इन लोगों का रहा अहम योगदान
भिवानी के डीसी ने एसोसिएशन को आश्वासन दिया
एसोसिएशन की तरफ से अल्टीमेटम देने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया। जिसके बाद डीसी महावीर कौशिक ने प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की। डीसी ने अधिकारियों के साथ जल्द बैठक कर उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। एसोसिएशन ने इस पर सहमति जताते हुए 21 मार्च को होने वाला प्रदर्शन स्थगित कर दिया।
रामावतार शर्मा ने कहा कि डीसी ने उनकी मांगों को गंभीरता से सुना और जल्द ही सभी अवैध एकेडमियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि इस फैसले का सकारात्मक परिणाम देखने को मिलेगा। जिले में नियमों का उल्लंघन कर संचालित हो रही एकेडमियों पर जल्द शिकंजा कसा जाएगा।