Logo
हरियाणा में भिवानी के सिवानी थाने में कार्यरत एएसआई गौरी शंकर को एसीबी ने 20 हजार रुपये की रिश्वत के साथ रंगें हाथों पकड़ा है। शिकायतकर्ता के रिश्तेदार से समझौता करवाने के बदले रिश्वत मांगी थी। 

भिवानी। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने भिवानी के सिवानी थाने में कार्यरत एएसआई गौरी शंकर को 20000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया। आरोपी ने शिकायतकर्ता के रिश्तेदार के खिलाफ सिवानी थाने में आई एक शिकायत पर समझौता करवाने के बदले 20 हजार रुपये की मांग की थी। जिसकी शिकायत मिलने के बाद एसीबी ने आरोपी एएसआई को रिश्वत की राशि के साथ रंगें हाथों गिरफ्तार पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ हिसार थाने में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

एसीबी को की थी शिकायत 

सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता के रिश्तेदार के खिलाफ सिवानी पुलिस थाने में शिकायत प्राप्त हुई थी। शिकायतकर्ता ने हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम से संपर्क किया और बताया कि सिवानी पुलिस थाने में कार्यरत एएसआई गौरी शंकर शिकायतकर्ता के रिश्तेदार के खिलाफ प्राप्त शिकायत में एफआईआर दर्ज ना करने और मामले में सुलह करवाने के बदले में ₹20000 की रिश्वत की मांग की जा रही है।

तथ्यों को जांचने के बाद बनाया प्लान

एसीबी ने रिश्वत मांगने की शिकायत मिलने के बाद तथ्यों की जांच की। जांच के बाद एसीबी ने आरोपी को पकड़ने का प्लान तैयार किया तथा शिकायतकर्ता को पाउडर लगे 20 हजार रुपये देकर आरोपी के पास भेजा। आरोपी ने जैसे ही शिकायतकर्ता से पैसे लिए तो इशारा मिलते ही एसीबी की टीम ने उसे रिश्वत की शशि के साथ रंगें हाथों दबोच लिया। एसीबी की टीम द्वारा इस मामले में सभी आवश्यक सबूत जुटाते हुए मामले की पड़ताल की जा रही है। 

हिसार में केस दर्ज

इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हिसार के एंटी करप्शन ब्यूरो पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कार्रवाई शुरू कर दी है। ब्यूरो के प्रवक्ता ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि यदि कोई भी अधिकारी अथवा कर्मचारी सरकारी काम करने के बदलने पैसे की मांग करता है तो उसकी शिकायत एंटी करप्शन ब्यूरों में की जा सकती है। जिसके लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2022 तथा 1064 पर भी सूचना दें सकते हैं।  
 

5379487