Charkhi Dadri News: चरखी दादरी के रहने वाले 72 वर्षीय रामकिशन शर्मा ने अमेठी में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता 12 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं। रामकिशन शर्मा के जज्बे को देखकर युवा एथलीट भी दंग रह जाते हैं। अपनी प्रतिभा की बदौलत रामकिशन शर्मा ने पिछले 8 साल में 259 मेडल हासिल कर चुके हैं। रामकिशन शर्मा ने देश सहित विदेशों में भी अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं।
जानकारी के मुताबिक, उत्तरप्रदेश में अमेठी के डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में 8 से 10 नवंबर तक नेशनल वेटरनस एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 का आयोजन किया गया था। इस चैंपियनशिप में रामकिशन शर्मा ने 100 मीटर दौड़ को 14.40 सेकेंड में पूरा करके गोल्ड मेडल हासिल किया है। इसके अलावा उन्होंने 100 मीटर बाधा दौड़, शॉटपुट, 4 गुणा 100 मीटर रिले दौड़, 4 गुणा 400 मीटर रिले दौड़, 4 गुणा 100 मीटर मिक्स रिले दौड़ में कुल 6 स्वर्ण पदक जीते हैं। रामकिशन की मेहनत और लगन ने एक बार फिर से यह साबित कर दिया है कि उम्र के इस पड़ाव पर भी अपनी मेहनत और लगन से बहुत कुछ हासिल किया जा सकता है।
आठ साल पहले की थी शुरुआत
रामकिशन शर्मा चरखी दादरी के बाढड़ा गांव के रहने वाले हैं। रामकिशन शर्मा के जीवन में खेलों की शुरुआत 8 साल पहले हुई थी। रामकिशन शर्मा को मेडल मशीन के नाम से भी जाना जाता है। शर्मा ने अपने 8 साल के खेलों के सफर में स्टेट, नेशनल व इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में भी जीत का परचम लहराया है।
इतने मेडल कर चुके हैं हासिल
रामकिशन शर्मा ने अमेठी सहित नासिक में आयोजित दो प्रतियोगिताओं में भाग लिया है। इन प्रतियोगिताओं में 12 गोल्ड और सिल्वर सहित कुल 13 मेडल हासिल किए हैं। रामकिशन ने इंटरनेशनल 6 गोल्ड मेडल, नेशनल में 143 गोल्ड सहित 25 सिल्वर, 5 कांस्य और स्टेट प्रतियोगिता में 80 गोल्ड मेडल अपने नाम किए हैं।