Charkhi Dadri School Controversy: चरखी दादरी में आज यानी बुधवार 29 जनवरी को मंदौला गांव के यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल के बाहर गांव वालों ने जमकर हंगामा कर दिया। गांव वालों ने शिक्षकों पर 12 छात्रों को पीटने का आरोप लगाया है। इस बात से गुस्साए गांववाले आज स्कूल पहुंच गए और बच्चों की छुट्‌टी करवाकर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। इसके बाद ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया और स्कूल के चेयरमैन राव बहादुर को मौके पर बुलाने की मांग करने लगे।

कमरे में बंद करके 12 छात्रों के साथ मारपीट

जानकारी के मुताबिक, गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को महेंद्रगढ़ के सतनाली में स्कूल की ब्रांच में कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मंदौला स्कूल से स्टाफ और छात्र भी शामिल हुए थे। उस दौरान 12 छात्रों को सतनाली स्कूल के शिक्षकों ने कमरे में बंद करके बच्चों के साथ मारपीट की है। छात्रों ने घर आने के बाद अपने परिजन को मामले के बारे में बताया। जिसके बाद मामले को लेकर परिजनों ने स्कूल प्रशासन से बात करने की कोशिश भी, लेकिन उन्होंने आरोप लगाया है कि प्रशासन की तरफ से उन्हें कोई जवाब नहीं मिला है। जिसके बाद परिजन समेत गुस्साएं गांव वालों ने स्कूल के गेट पर ताला लगा दिया।

 

पीड़ित छात्र ने क्या बताया ?

गांव वालों ने स्कूल के चेयरमैन राव बहादुर से मिलने की मांग भी उठाई। बता दें कि राव बहादुर सिंह पूर्व विधायक हैं। 2024 में उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी (JJP) से चुनाव लड़ा था। मामले के बारे में पता लगने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस पूछताछ में मंदौला गांव के रहने वाले शमशेर सिंह सांगवान ने बताया कि स्कूल ने स्टूडेंट समेत गांव वालों को भी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कहा गया था। शमशेर सिंह का कहना है कि स्टाफ ने बच्चों के साथ बदसलूकी की है। इसके अलावा स्टाफ ने बच्चों की फेक वीडियो बनाकर उन पर फोटो खींचने का भी आरोप लगाया है।

दूसरी तरफ पीड़ित छात्र का कहना है कि, 'स्टाफ के कुछ लोग आए और फोटो दिखाकर कहा कि क्या ये तुम हो। उसके हां कहने पर कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की गई। छात्र का कहना है कि स्कूल प्रिंसिपल, डीन और PTI ने उसके साथ मारपीट की है, इसमें  दूसरे स्कूल का स्टाफ भी शामिल था।

Also Read: सांसद किरण चौधरी ने उठाई जनता की मांग, भिवानी रेलवे स्टेशन से हो इन ट्रेनों का संचालन, रेलमंत्री को लिखा पत्र

स्कूल के डीन ने बच्चों पर क्या आरोप लगाए ?

स्कूल के डीन नौरंग लाल ने स्टूडेंट्स पर अनुशासनहीनता का आरोप लगाया है। बच्चों पर स्कूल के कैमरे और शीशे तोड़ने का भी आरोप लगाया है। डीन का कहना है कि मारपीट में केवल स्कूल का स्टाफ शामिल था। इसमें दूसरे स्कूल का स्टाफ शामिल नहीं था। डीन ने कहा कि, 'बच्चे अनुशासन में रहे, इसलिए उन्हें कई बार डांटना पड़ता है। उन्होंने धमकाने के लिए ऐसा किया है।

हम मानते हैं कि ये धमकाना नहीं था, मारपीट हुई है। हमसे गलती हुई है। ऐसा नहीं होना चाहिए। मैं ग्रामीणों से माफी मांगता हूं। भविष्य में इस तरह का कुछ नहीं होगा।' गांव वालों का कहना है कि वह बच्चों के लिए न्याय चाहते हैं। उन्होंने कहा कि जब तक स्टूडेंट को न्याय नहीं मिलेगा तब तक वह स्कूल नहीं चलने देंगे। डीन ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि उन्होंने स्कूल के चेयरमैन राव बहादुर सेभी बात की है,वह जल्द उनसे बात करेंगे। 

Also Read: हरियाणा के इस शहर में बिके 173 अल्ट्रा लग्जरी अपार्टमेंट, जानिये क्या है कीमत