Logo
हरियाणा के चरखी दादरी में माइनर टूटने से कई एकड़ में लगी फसलें जलमग्न हो गई। जलभराव के कारण गेहूं, सरसों व सब्जी की फसलों को भारी नुकसान हुआ। किसानों ने फसल खराबे के मुआवजे की मांग की।

चरखी दादरी: गांव मैहड़ा व असावरी के बीच माइनर टूटने से कई एकड़ में लगी फसलें जलमग्न हो गई, जिससे गेहूं, सरसों व सब्जी की फसलों को काफी नुकसान हुआ। माइनर टूटने की सूचना मिलने पर सिंचाई विभाग (Irrigation Department) के अधिकारी मौके पर पहुंचे और माइनर को ठीक करवाने का काम शुरू किया। किसानों ने फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए मुआवजे की मांग की।

अचानक माइनर में आई दरार से हुआ कटाव

गांव मैहड़ा के ग्रामीणों ने बताया कि असावरी माइनर दोपहर बाद गांव मैहड़ा व असावरी के बीच टूट गई। माइनर टूटने से दोनों गांवों के कई एकड़ खेतों में पानी भर गया । जिससे खेतों में लगाई गई गेहूं, सरसों (Mustard) व सब्जी की फसलों को नुकसान हुआ है। खासतौर पर सब्जी की फसलों में बड़ा नुकसान हुआ है। बैड बनाकर लगाई गई सब्जी में पानी के बहाव से कटाव व जलभराव होने के कारण फसलें मिट्टी में दब गई है। किसानों को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। माइनर में आई अचानक दरार के कारण यह हादसा हो गया।

क्षमता से अधिक पानी छोड़े जाने से हुआ जलभराव

सिंचाई विभाग के एसडीओ (SDO) सूरजभान ने बताया कि फाल्ट के चलते पंप हाऊस से क्षमता से अधिक पानी छोड़ दिया गया। जिसके चलते टेल तक पानी पहुंचने से खेतों में जलभराव हो गया। वे स्वयं मौके पर पहुंचे और पानी को बंद करवा दिया गया। टूटी हुई माइनर को ठीक करवाने का काम किया जा रहा है। जल्द ही स्थिति को कंट्रोल कर लिया जाएगा।

5379487