Charkhi Dadri SDM Transfer: चरखी दादरी में राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने SDM को फटकार लगाई थी, जिसके बाद SDM का ट्रांसफर कर दिया गया है। दरअसल सांसद किरण चौधरी ने समस्या को लेकर फोन नहीं उठाने पर  बाढ़ड़ा SDM सुरेश कुमार को उनके ऑफिस पहुंचकर उन्हें फटकार लगाई थी। दो सप्ताह के भीतर एसडीएम सुरेश कुमार का ट्रांसफर कर दिया गया है।

गांव वालों ने किरण चौधरी से मांगी थी मदद

जानकारी के मुताबिक, 22 जनवरी को राज्यसभा सांसद और भाजपा की नेता किरण चौधरी जगराम बास गांव में शादी समारोह में गई थीं। उस दौरान किरण चौधरी ने गांव वालों से बातचीत की थी। गांव वालों ने किरण चौधरी से कहा कि उनके इलाके में दूषित जलभराव की समस्या रहती है। गांव वालों ने किरण चौधरी से समस्या का समाधान करने के लिए सहायता मांगी थी।

किरण चौधरी ने उसी वक्त SDM सुरेश कुमार को फोन लगा दिया, लेकिन कई बार कॉल करने के बाद भी एसडीएम द्वारा फोन कॉल रिसीव नहीं किया। जिसके बाद किरण चौधरी काफी नाराज हो गई और तुंरत ही वह बाढड़ा एसडीएम कार्यालय पहुंचे गई। उस दौरान किरण चौधरी ने एसडीएम को फटकार लगाते हुए जनता के काम करने की नसीहत दी। उस दौरान SDM ने सफाई देते हुए कहा कि वह लोगों की समस्या सुन रहे हैं। जिसके बाद से एसडीएम के ट्रांसफर की संभावना जताई जा रही थी।

Also Read: सांसद के सख्त तेवर, कुमारी सैलजा ने सीएम को पत्र लिखकर कहा, 12 लोगों की मौत के दोषी अधिकारियों को करो सस्पेंड

SDM के खिलाफ पहले भी लगे हैं आरोप

बता दें कि SDM सुरेश कुमार पर  दिसंबर के अंतिम सप्ताह में कादमा सरपंच प्रतिनिधि महेश फौजी की तरफ से दुर्व्यवहार करने, कार्यालय से बाहर निकालने और पुलिस बुलाकर अंदर करवाने की धमकी देने के आरोप लगाए गए थे। जिसके बाद कादमा गांव के लोगों में गुस्सा देखने को मिला था। जिसके पंचायत में भी एसडीएम के तबादले की मांग उठी थी। दूसरी तरफ सरपंच और बीडीसी ने भी झोझू खंड कार्यालय पर इकट्ठे होकर सरपंच के साथ किए गए व्यवहार को लेकर SDM के खिलाफ नारेबाजी की थी। SDM को माफी मांगने के लिए कहा था। इसके अलावा आप पार्टी के जिला सचिव ने भी SDM के खिलाफ उच्च अधिकारियों को शिकायत भेजी गई।

Also Read: हरियाणा के 'गब्बर' की दहाड़, अनिल विज ने अपनी पार्टी के खिलाफ खोला मोर्चा, सीएम सैनी और आशीष तायल की 'दोस्ती' पर उठाया सवाल