बाढ़ड़ा/चरखी दादरी: डालावास राजकीय हाई स्कूल के हेडमास्टर ने स्कूल में कार्यरत एक जेबीटी अध्यापक व पीटीआई सहित तीन लोगों पर उसका गला दबाकर जान से मारने का प्रयास करने के आरोप लगाए। हेडमास्टर ने मामले के लेकर पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने हेडमास्टर की शिकायत पर शिक्षक सहित तीन लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में आरोपियों की तलाश कर रही है, ताकि मामले का खुलासा किया जा सके।

स्कूल के अंदर किया जानलेवा हमला

पुलिस को दी शिकायत में अध्यापक दलबीर सिंह ने बताया कि 29 अक्टूबर को राजकीय हाई स्कूल में तीन लोगों ने उसके साथ मारपीट की तथा गला दबाकर जान से मारने का प्रयास किया। जेबीटी अध्यापक ने उस पर हमला करने की शुरुआत की, उसके बाद डालावास निवासी एक व्यक्ति ने उसका गला दबाया। इसके अलावा पीटीआई ने उसके साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। वहां मौजूद एक अध्यापक ने बड़ी मुश्किल से उसे आरोपियों के चंगुल से छुड़वाया। दलबीर सिंह ने उक्त तीनों लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी।

ग्रामीणों ने हेडमास्टर पर लगाए थे गंभीर आरोप

बता दें कि मंगलवार को ग्रामीणों ने हेडमास्टर पर स्कूल में शराब पीने, जातिसूचक शब्द कहने और पढ़ाई नहीं करवाने के आरोप लगाए थे। जिसके चलते वहां काफी हंगामा हुआ था और ग्रामीणों ने स्कूल गेट पर ताला जड़कर नारेबाजी करते हुए रोष जताया था। ग्रामीणों ने हेडमास्टर को बदलने की मांग भी शिक्षा विभाग से की थी। वहीं इस दौरान पुलिस भी मौके पर पहुंची थी और मामला बढ़ता देख हेडमास्टर को अपने साथ ले गई थी। अब मामले में हेडमास्टर ने जानलेवा हमला करने के आरोप लगाए है। पुलिस मामले में जांच कर रही है।