Police Encounter: चरखी दादरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ में दोनों तरफ से जमकर फायरिंग की गई। फायरिंग दौरान इलाके में हड़कंप मच गया। मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने पुलिस वालों पर पत्थर भी फेंके थे, जिसमें 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए पिकअप गाड़ी पुलिस जीप पर चढ़ाने की कोशिश की। लेकिन बदमाशों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने मुठभेड़ के वक्त 5 बदमाशों के एक गिरोह को काबू कर लिया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
 

पुलिस ने बदमाशों को कैसे पकड़ा ?

बदमाशों की पहचान राजू, रेहान, पेटू, बाबा और आशान के रूप में हुई है। सभी उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। चरखी दादरी के DSP दिनेश यादव का कहना है कि सूत्रों के हवाले से उन्हें बदमाशों के बारे में पता लगा था। जिसके बाद पुलिस ने बदमाशों को पकड़ने के लिए टीम का गठन किया और जगह-जगह नाकाबंदी कर दी गई। दरअसल  सभी आरोपी एक पिकअप वैन में सवार होकर उत्तर प्रदेश से दादरी के झोझू कलां थाना क्षेत्र में चोरी के इरादे से आ रहे थे।

जिसके बाद पुलिस ने बौंद कलां के पास लगे नाके पर पुलिस सुरक्षा को बढ़ा दिया। जब पिकअप वैन नाके की तरफ आई तो आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए गाड़ी को घुमा लिया। आरोपी गाड़ी समेत खैरड़ी मोड़ की तरफ भाग गए। पुलिस ने भी बदमाशों की पीछा किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी गाड़ी को लेकर भिवानी की तरफ भागने लगे। जिसके बाद पुलिस ने भिवानी पुलिस को इसकी सूचना दे दी। पहले से ही खरक चौकी के पास पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी।

तीन पुलिसकर्मी घायल हुए

DSP दिनेश यादव का कहना है कि जब बदमाशों ने खुद को पुलिस से घिरा पाया तो उन्होंने गाड़ी को फिर से मोड़ लिया। आरोपी तेज स्पीड में गाड़ी लेकर पुलिस की तरफ बढ़ने लगे पुलिस की गाड़ी के आगे आरोपियों ने अपनी गाड़ी लगा दी। जिसके बाद आरोपियों ने पुलिस की गाड़ी को टक्कर मार दी। बदमाशों और पुलिस के बीच क्रॉस फायरिंग हुई और पुलिस ने करीब 15 राउंड दागे। एक गोली उनकी डीजल टंकी पर लगी और एक टायर में लगी। आरोपियों ने पत्थर भी फेंके जिसकी वजह से 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए। गनीमत रही कि इसमें किसी पुलिस कर्मी की जान नहीं गई। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के बाद उन्हें भिवानी पुलिस के हवाले कर दिया।

Also Read: फतेहाबाद का बड़ोपल गांव गोलियों की आवाज से दहला, मुठभेड़ में दो बदमाश ढेर, पुलिसकर्मी भी घायल

पुलिस जांच में जुटी 

मुठभेड़ के वक्त बौंद कलां SHO सतबीर, PSI विशाल और हेड कॉन्स्टेबल रोहित इस मुठभेड़ में घायल हुए हैं। इन्हें मामूली चोटें आई थीं। साथी पुलिसकर्मी इन्हें अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने उपचार के बाद उनकी छुट्टी कर दी। पुलिस पूछताछ में आरोपियों का कहना है कि वह हरियाणा में  पशु चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से पिकअप गाड़ी और एक देसी कट्टा बरामद किया है। फिलहाल पुलिस आरोपियों से पूछताछ में जुटी हुई है।

Also Read: हरियाणा में पुलिस की मुठभेड़, क्रॉस फायरिंग में बिहार के बदमाश विपिन को लगी गोली, जमानत पर था बाहर