Haryana Singer Attacked: हरियाणा की सिंगर रेनू श्योराण पर चरखी दादरी में एक कार्यक्रम से लौटते समय जानलेवा हमला हुआ है। रेनू श्योराण पर हमले की वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को अपनी मदद के लिए बुलाया, लेकिन पुलिस के आने पर वह अपने घर चली गई। जिसके बाद बदमाश उनके घर तक पीछा करते हुए पहुंच गए। ऐसे में सिंगर जैसे ही गाड़ी से उतरकर अपने घर का दरवाजा खोलने लगी, तो बदमाशों ने उनका कैश छीन लिया और साथ ही सोने की चैन खींचकर फरार हो गए।
कार्यक्रम से लौटते वक्त हुई वारदात
रेनू श्योराण ने हमले के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि वह 9 फरवरी की रात करीब 9 बजे झज्जर के बेरी से एक कार्यक्रम के बाद लौट रही थी। उस समय उनकी गाड़ी के सामने आरोपियों ने दो गाड़ियां लगाकर रोक दी और मारपीट करने की कोशिश की। ऐसे में रेनू श्योराण ने सबसे पहले कार के दरवाजे को लॉक कर लिया, जिसके बाद बदमाशों ने उनकी कार के ऊपर पथराव भी किया। इससे गाड़ी के शीशे भी टूट गए। सिंगर ने समझदारी से काम लेते हुए तुरंत पुलिस को फोन किया।
रेनू ने आगे बताया कि फोन करने पर पुलिस ने उन्हें घर जाने को कहा और बोले कि पुलिस उनके घर पर ही आएगी। इसके बाद सिंगर वहां से निकलकर अपने घर पहुंची और जैसे ही अपने घर का मेन डोर खोलने लगी, वहां पर बदमाश आ गए। बदमाशों ने सिंगर के पास मौजूद 1 लाख रुपए कैश और सोने की चैन छीनकर फरार हो गए। सिंगर रेनू ने बदमाशों से अपनी जान को खतरा बताया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बता दें कि रेनू श्योराण सिंगर होने के साथ ही डांसर भी हैं, जिनके सोशल मीडिया पर करीब 5 लाख फॉलोवर्स भी हैं।
घटना का सिंगर ने बनाया है वीडियो
रेनू ने बताया कि उन्होंने इस घटना की वीडियो भी बनाई है, जिसमें बदमाशों ने उन पर हमला किया है। साथ ही उन्होंने बताया कि इस हमले में उनके ही गांव हुई के आरोपी चंद्रपाल उर्फ पिल्ली, जय सिंह और आशीष शामिल हैं। इसके अलावा एक अन्य आरोपी के बारे में उन्हें जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि उनके पति मनीष बाहर रहते हैं और वह अपने सास के साथ अकेली घर पर रहती हैं। इसकी वजह से उन्हें जान का भी खतरा बना हुआ है। साथ ही उन्होंने बताया कि आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी है।
पुलिस ने शुरू की जांच
रेनू श्योरण ने 11 फरवरी को इस मामले में बाढ़ड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराया। थाना प्रभारी दिलबाग सिंह ने बताया कि सिंगर रेनू श्योराण पर हुए हमले में शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। हालांकि इस मामले में अभी किसी आरोपी की कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है। फिलहाल पुलिस सिंगर के लगाए आरोपों की जांच कर रही है।