Gangster Pawan Arrest: चरखी दादरी में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए गैंगस्टर पवन को गिरफ्तार कर लिया है। गैंगस्टर पवन ने रोहतक के टोल मैनेजर को भी धमकाया था। पुलिस ने पवन समेत उसके साथी दिनेश को गिरफ्तार किया है। पवन के खिलाफ कुल 18 मामले दर्ज हैं। जिनमें 6 मामले हत्या के हैं, जबकि 12 मामले लूट, धमकी, मारपीट और रंगदारी के शामिल हैं। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है ताकि अन्य आरोपियों का पता लगाया जा सके।

टोल प्लाजा के मैनेजर को दी धमकी

पुलिस के मुताबिक, रोहतक में सचिन कुमार खैरड़ी टोल प्लाजा पर मैनेजर के पद पर काम करते हैं। 9 जनवरी को सचिन टोल पर मौजूद थे। उस दौरान कुछ युवक टोल पर आ गए। इनमें से एक दुष्यंत नाम का आरोपी सचिन के पास पहुंच गया। दुष्यंत ने सचिन से कहा कि उसे बौंद के गैंगस्टर पवन ने भेजा है। आरोपी दुष्यंत ने कहा कि पवन का कहना है कि अब टोल पर उनका कब्जा रहेगा। आरोपी पवन को टोल छोड़ने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।

Also Read: पंचकूला में पुलिस ने तीन आरोपियों को किया अरेस्ट, उत्तराखंड के युवकों को बंधक बनाकर लूटा था

अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी में जुटी पुलिस

पुलिस पूछताछ में पीड़ित सचिन ने बताया कि 12 जनवरी को आरोपी दुष्यंत ने तीन बार वॉट्सऐप कॉल किया। 13 जनवरी को पिन्नी पहलवान ने भी फोन करके धमकी दी। पिन्नी पहलवान ने सचिन को कहा कि, 'बौंद कलां का पवन मेरा दोस्त गैंगस्टर है। पवन ने तुमको बौंद कला बुलाया है। मेरे साथ पवन से मिलने चलो वरना इसका अंजाम बुरा होगा।'

पिन्नी पहलवान ने सचिन को धमकी देकर कहा कि उसे दुष्यंत को तीन लाख रुपए देने होंगे। पुलिस ने सचिन की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। कलानौर थाना प्रभारी सतपाल का कहना है कि जांच के दौरान पवन और दिनेश को गिरफ्तार किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं।

Also Read: नूंह में दो बदमाश गिरफ्तार, आरोपियों के कब्जे से 200 डेटोनेटर नियो जेल एक्सप्लोसिव के 100 रोल बरामद, खनन माफिया को करते थे सप्लाई