Faridabad Accident: हरियाणा के फरीदाबाद में बुधवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। जिले में अनखीर रोड पर आज सुबह 4 गाड़ियां आपस में टकरा गईं, जिसकी वजह से एक महिला की मौत हो गई। टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि सड़क पर लगे रेड लाइट का पोल भी उखड़ गया। इसके अलावा हादसे में सभी गाड़ियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं। जानकारी के मुताबिक, इस टक्कर में एक स्कूल बस भी शामिल है, हालांकि उसमें कोई भी बच्चा सवार नहीं था।

ट्रक की वजह से टकराए वाहन

यह हादसा फरीदाबाद जिले के अनखीर रोड पर सेक्टर-21 सी स्थित रेड लाइट के पास हुआ। पुलिस के मुताबिक, एक ट्रक अनखीर मोड़ से बड़कल की ओर तेज रफ्तार से जा रही थी। अनियंत्रित होने के कारण ट्रक पहले एक कार से टकराई, जिसके बाद डिवाइडर पार कर दूसरी ओर जा रही स्कूल बस को साइड से टक्कर मार दी। वहीं, स्कूल बस के ठीक पीछे आ रही बोलेरो पिकअप गाड़ी ने भी पीछे से बस में टक्कर मार दी। टक्कर के बाद ट्रक सड़क पर पलट गया, जबकि ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया।

इस हादसे में सड़क पार कर रही एक महिला स्कूल बस की चपेट में आ गई, जो गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इसके अलावा टक्कर की वजह से बस के सभी कांच के शीशे भी टूट गए।

हादसे को लेकर पुलिस का बयान

घटना को सूचना पाकर मौके पर पहुंची सूरजकुंड थाना पुलिस ने क्रेन को मदद से वाहनों को सड़क से हटाया। जिससे सड़क पर जाम की स्थिति ने हो। इसके बाद पुलिस हादसे की जांच में जुट गई। पुलिस का कहना है कि स्कूल बस बच्चों को लेने के लिए जा रही थी। इस दौरान बस में बच्चे सवार नहीं थे। जानकारी के मुताबिक, हादसे में बस का ड्राइवर भी घायल हो गया है। फिलहाल पुलिस जांच करके हादसे के पीछे की वजह जानने में लगी हुई है।

ये भी पढ़ें: Faridabad Traffic Schedule: फरीदाबाद में आज से इन वाहनों की नो एंट्री, देखें ट्रैफिक एडवाइजरी