Parents Protest in Faridabad: महंगाई के इस दौर में शिक्षा भी महंगी होती जा रही है। ऐसे में लोग हर साल फीस की बढ़ोतरी को लेकर पहले से प्लान बना लेते हैं। लेकिन, अभिभावकों की उम्मीदों के विपरीत भारी भरकम बढ़ोतरी हो जाए तो उनका भड़कना लाजमी है। ऐसा ही एक एक मामला फरीदाबाद से सामने आ रहा है। यहां एक स्कूल पर फीस में करीब 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी करने का आरोप लगा है। गुस्साए अभिभावकों ने स्कूल के बाहर विरोध प्रदर्शन कर स्कूल प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों ने यहां तक कहा कि इस स्कूल प्रबंधन ने शिक्षा को पूरी तरह से धंधा बना दिया है। बहरहाल, बवाल की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने अभिभावकों को समझाने का प्रयास किया। फिलहाल, अभिभावक शांत हो गए हैं, लेकिन चेतावनी दी है कि अगर फीस बढ़ोतरी का निर्णय वापस नहीं होता तो फिर से घेराव करेंगे।
कोरोना के बाद लगातार बढ़ाई गई फीस- पेरेंट्स
पूरा मामला फरीदाबाद में डबुआ 60 फुट रोड का है। यहां एक प्राइवेट स्कूल के बाहर पेरेंट्स ने फीस बढ़ने पर विरोध प्रदर्शन किया है। अवदेश नाम के अभिभावक का कहना है कि स्कूल फीस को 25 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। उन्होंने बताया कि ऐनुअल फीस में पैसे बढ़ा दिए गए हैं।पैरेंटस का कहना है कि जब कोविड का समय चल रहा था, तब उन्होंने स्कूलों की फीस भरी थी। उसके बाद से ही स्कूल प्रशासन की ओर से लगातार फीस बढ़ाई जा रही है। पैरेंटस का कहना है कि उनके लिए बच्चों को पढ़ाना मुश्किल हो रहा है।
साल में 2 बार एग्जाम फीस लेने का आरोप लगाया
अभिभावकों ने कहा कि स्कूल प्रशासन की ओर से साल में 2 बार एग्जाम फीस ली जा रही है। दो बार में उनसे 1400 रूपए लिए जाते है, अभिभावकों का कहना है कि दो बार फीस लेकर उनकी जेब ढीली की जा रही है। उनका यह भी कहना है कि इस मामले शिकायत को लेकर पिछले कई दिनों से वह स्कूल के चक्कर लगा रहे है। लेकिन स्कूल की तरफ से उनको कोई आश्वासन नही दिया गया है।
पैरेंटस का आरोप है कि स्कूल की ओर से स्टूडेंट्स को जबरन प्रयोग में ना आने वाली स्टेशनरी दी जा रही है। किताबों के साथ बच्चों को ऐसी स्टेशनरी दे दी जाती है, जो पूरे साल इस्तेमाल में नही आती है। ऐसे में माता-पिता की जेब पर ज्यादा भार पड़ रहा है। अभिभावकों का आरोप है कि शिक्षा को इस स्कूल ने पूरी तरह से कारोबार में बदल दिया है।
Also Read: गब्बर का नया अंदाज: जब जी चाहे नई दुनिया बसा लेते हैं... अनिल विज ने यह गाना गाकर इन 'विरोधियों' पर कसा तंज
शिक्षा अधिकारी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन
मामले को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी अजीत सिंह का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी नहीं है। उनका कहना है कि स्कूल की ओर से फीस को बढ़ा देना पूरी तरह गलत है। उनका कहना है कि इस मामले में वह पूरी जानकारी लेंगे, इसके बाद नियम के मुताबिक कार्यवाही की जाएगी।
Also Read: रिटायर्ड कर्नल और उनकी पत्नी को 10 दिन तक रखा डिजिटल अरेस्ट, 3.4 करोड़ रुपये ठगे