Faridabad News: फरीदाबाद में एक सब इंस्पेक्टर ने साढ़े 12 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है। आरोपी की गाड़ी से भी लाखों रुपए का कैश बरामद किया गया है। दो सब इंस्पेक्टर ने मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया है, जिनमें एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया गया जबकि दूसरा आरोपी सब इंस्पेक्टर मौके से फरार हो गया है। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम मामले की जांच कर रही है।  

जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद के NIT पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पेक्टर अर्जुन सिंह ने आरोपी को जमानत दिलवाने की एवज में साढ़े 12 लाख रुपए की रिश्वत की मांग की है। इस मामले में अर्जुन सिंह के साथ सब इंस्पेक्टर राम भी शामिल है। हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने अर्जुन सिंह को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया, जबकि एएसआई राम मौके से फरार हो गया। टीम ने जब कार्रवाई करते हुए अर्जुन सिंह की गाड़ी से  7.47 लाख रुपए कैश भी बरामद किए हैं।

Also Read:  रिश्वत केस में HCS अधिकारी मीनाक्षी दहिया गिरफ्तार, 5 महीने से थी फरार

ACB की टीम आरोपियों को कैसे पकड़ा ?  

ACB को शिकायत मिली थी कि फरीदाबाद के साइबर NIT पुलिस थाने में किसी व्यक्ति के दोस्त विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। व्यक्ति ने शिकायत में बताया कि दोनों सब इंस्पेक्टर ने उसकी और उसकी दोस्त की मदद करने के लिए 12.50 लाख रुपए रिश्वत की मांग की गई है। ACB की टीम ने 21 नवंबर गुरुवार देर रात आरोपियों को पकड़ने के लिए योजना बनाई।

ACB टीम ने अपने द्वारा तय जगह पर शिकायतकर्ता को नोट लेकर भेज दिया, वहां पर पहले से टीम मौजूद थी। व्यक्ति ने SI अर्जुन सिंह को जब पैसे दिए तो टीम ने मौके पर उसे दबोच लिया, लेकिन दूसरा आरोपी राम मौके से फरार हो गया। आरोपी SI की गाड़ी से कैश भी बरामद किया गया।  दोनों आरोपियों को अदालत पेश किया जाएगा, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल टीम फरार आरोपी की तलाश में जुटी है।

Also Read: घूसखोर डिप्टी सीईओ, डॉ. रवि विमल के फ्लैट से मिला 1 करोड़ 2 लाख कैश, 5 लाख की रिश्वत लेते ACB ने किया था अरेस्ट