Logo
हरियाणा के फरीदाबाद में ज्वैलरी शॉप में दो नकाबपोश बदमाश गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे, लेकिन बिना वारदात को अंजाम दिए वापस लौट गए। पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया। पुलिस ने मामले में ज्वैलरी शॉप आनर की शिकायत पर केस दर्ज किया।

फरीदाबाद: ज्वैलरी शॉप में दो नकाबपोश बदमाश गन प्वाइंट पर लूट की वारदात को अंजाम देने पहुंचे। दुकान मालिक की सूझबूझ के कारण बदमाशों को उल्टे पैर भागना पड़ा। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया। मामला सेक्टर-35 अशोका एनक्लेव के पास मार्केट की है, जहां पर दक्ष नाम की ज्वैलर्स की दुकान है। दुकान के मालिक पंकज मक्कड़ ने बताया कि करीब 4:45 बजे दो बदमाश हाथ में बंदूक लेकर दुकान में घुसे। दोनों बदमाशों ने चेहरे को कपड़े से ढका हुआ था। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की।

सिक्योरिटी गार्ड के साथ की मारपीट

पंकज मक्कड़ ने बताया कि जब सिक्योरिटी गार्ड ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की, तो उसे धक्का देते हुए बदमाश दुकान के अंदर घुस गए। वह दुकान के बेसमैंट के नीचे कुछ काम करने के लिए गया था। दुकान के अंदर से जैसे ही जोर जोर से आवाज आई, तो ऊपर आकर देखा तो दो लोग सिक्योरिटी गार्ड के साथ मारपीट कर रहे थे। पंकज ने बताया कि दोनों आरोपी आपस में नाम ले रहे थे, जिससे उन्हें शंका हो रही है कि वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी जाने पहचाने हैं। एक आरोपी के हाथ में एक बैग भी था।

एक आरोपी का नाम था दक्ष

पंकज मक्कड़ ने बताया कि वारदात को अंजाम देने आए आरोपियों में से एक का नाम दक्ष था। क्योंकि उनमें से एक का नाम जब दक्ष लिया, तो सिक्योरिटी गार्ड को बंदूक से सिर पर मारने लगा और फिर धक्का देकर भाग निकले। दोनों बदमाशों में से एक बदमाश जाना पहचाना सा लग रहा था। उसे देखकर ऐसा लगा जैसे उनका कोई पुराना कस्टमर है, जिसका नाम दक्ष है। क्योंकि दो-तीन बार दक्ष नाम लिया तो उस नाम को सुनकर दोनों भाग निकले। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस सीसीटीवी भी खंगाल रही है।

5379487