Bulldozer action in Faridabad: हरियाणा के फरीदाबाद में प्रशासन ने बड़ा एक्शन लिया है। यहां खेड़ी बेसलवा कॉलोनी के पास बनाई जा रही अवैध कॉलोनी पर बुल्डोजर चलाकर उसे गिरा दिया गया। यह कार्रवाई डिस्टिक टाउन प्लानर और नगर निगम की टीम ने की है। जिसकी वजह से लोगों में रोष है और वे विरोध कर रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक, डिस्टिक टाउन प्लानर राजिंदर शर्मा ने बताया कि लगभग 50 से 60 घरों को तोड़ा गया है। 1 साल पहले से यह अनऑथराइज्ड कॉलोनी बनाई जा रही थी। जिन लोगों ने यह कॉलोनी बसाई है और जो लोग पहले से यहां पर रहते हैं, उन लोगों को आठ महीने पहले ही नोटिस दिया जा चुका है। जब लोग नहीं माने तो प्रशासन को यह कार्रवाई करनी पड़ी।
उन्होंने बताया कि एक साल पहले जब लोग यहां पर घर बना रहे थे, तब उन्हें समझाया भी गया था कि यहां पर दोबारा घर न बनाएं। लोगों नहीं माने और उन्होंने यहां पर दोबारा घर बना लिया। इसलिए आज इन लोगों के उन घरों को तोड़ा गया है, जो अवैध रूप से इस कॉलोनी में बने हुए थे। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने इस जमीन को बेचा है, उन लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
क्या बोले पीड़ित
इस दौरान घर तोड़ने का विरोध कर रहे लोगों का कहना है कि उन्होंने डेढ़ साल पहले यहां पर जमीन खरीदी थी और अपना घर बनाया, ताकि उन्हें एक छत मिल सके। हमने मेहनत की कमाई से एक छोटा सा आशियाना बनाया और कुछ लोगों ने यहां आकर उसे तोड़ दिया। ये कॉलोनी वैध है या अवैध, हमें नहीं पता। हमने यहां पर पैसे देकर जमीन खरीदी थी, बेचने वाले ने कहा था कि आप घर बनाकर आराम से रह सकते हैं और आपको यहां पर कोई भी परेशानी नहीं होगी। हमने उन लोगों के झांसे में आकर घर बनाया और एक साल बाद ही नगर निगम के लोग इस घर को तोड़ने के लिए आ गए।
ये भी पढ़ें: रेलवे की हरियाणा को सौगात: जींद से सोनीपत के बीच दौड़ेगी पहली हाइड्रोजन ट्रेन, डेट का भी हो गया ऐलान