Faridabad Crime News: फरीदाबाद में पुलिस ने केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यालय के पास फायरिंग करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके पास से अवैध पिस्टल भी बरामद की गई है। आरोपियों ने बीते 25 /26 नवंबर की रात को सेक्टर-28 में केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर के कार्यालय के पास कार शोरूम के मैनेजर को गोली मारी थी। आरोपियों की पहचान बलिया निवासी पुनीत और उत्तर प्रदेश के मथुरा निवासी सुरजीत के रूप में हुई है। 

एक एलएलबी पास तो दूसरा दसवीं पास

क्राइम ब्रांच सेक्टर-30 की टीम ने दोनों को हिरासत में ले लिया है। दोनों आरोपी फरीदाबाद के सेक्टर-31 में रहते थे। पुनीत का बीड़ी का अपना कारोबार है और उसने एलएलबी की हुई है। वहीं मथुरा निवासी सुरजीत दसवीं पास है। बता दें कि गाजियाबाद में पुनीत पर धारा 420 के तहत और फरीदाबाद में धमकी देने का मामला दर्ज है।

ये भी पढ़ें- फरीदाबाद में ताबड़तोड़ फायरिंग: केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर घर के पास बदमाशों ने बरसाई गोलियां, एक घायल

क्या है पूरा मामला

बता दें कि केंद्रीय राज्यमंत्री के कार्यालय के पास कार सवार दो युवकों ने नशे में धुत बाइक सवार को टक्कर मार दी थी और इसी कारण दोनों में विवाद हो गया। पास ही के शोरूम के मैनेजर रिंकू सागर दोनों का बीच-बचाव करने आ गए। इसके बाद कार सवार युवकों ने शोरूम मैनेजर रिंकू सागर पर फायरिंग कर दी और इसमें रिंकू घायल हो गया। उसे बादशाह खान सिविल अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसकी छुट्टी कर दी गई। इस हादसे में बाइक सवार युवक भी घायल हो गया और सर्वोदय अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें: रोहतक में दर्दनाक हादसा: सड़क पर खड़े ट्रक में पीछे से घुसी कार, पंजाब पुलिस के ASI के बेटे की मौत