Faridabad Traffic Schedule: फरीदाबाद में आज यानी बुधवार 2 अप्रैल से मालगाड़ियों की एंट्री पर सुबह शाम के वक्त रोक लगाई जा रही है। ट्रैफिक पुलिस ने नो एंट्री के समय में बदलाव किया है। जारी शेड्यूल के अनुसार आज सुबह 7 बजे से 10:30 बजे तक और शाम 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक भारी मालगाड़ियों का प्रवेश पर प्रतिबंध रहेगा। बता दें कि इस नियम को सिंगल टायर वाले कैंटर जैसे दूसरे वाहनों पर भी लागू किया जाएगा।
चौराहों पर होती है ट्रैफिक की समस्या
जानकारी के मुताबिक, फरीदाबाद में रोजाना करीब 16 लाख हल्के और भारी गाड़ियों का आवागमन रहता है। जिसकी वजह से व्यस्त समय में चौराहों और मुख्य रास्तों पर ट्रैफिक की स्थिति बनी रहती है। गाड़ियों का संचालन धीमी गति से होता है, जिसकी वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसा कहा जा रहा है कि भारी मालगाड़ियों पर सुबह और शाम के वक्त पाबंदी से काम पर जाने वाले लोगों और स्कूल के स्टूडेंट्स को राहत मिलेगी। इस फैसले से उन्हें सुबह के वक्त जाम का सामना नहीं करना पड़ेगा।
बताया जा रहा है कि मालगाड़ियों के संचालन की वजह से शहर में 10 से ज्यादा जगह पर ट्रैफिक की समस्या हो जाती है। वाहन चालकों को दिल्ली-आगरा हाईवे के बड़खल, ओल्ड फरीदाबाद, अजरौंदा, बाटा और बल्लभगढ़ चौराहों को पार करने में काफी परेशानी होती है। इन चौराहों को पार करने में आधे घंटे से ज्यादा का समय लग जाता है, जो अब कम हो जाएगा।
Also Read: हरियाणा के सभी टोल प्लाजा पर टैक्स बढ़ा, जानिये कितने चुकानी होगी रकम
हाईवे पर भी लागू होगा नियम
पुलिस प्रवक्ता का कहना है कि सुबह के समय नो एंट्री में कोई बदलाव नहीं किया गया है लेकिन रात के समय मालगाड़ियों को थोड़ी राहत दी गई है। पहले शाम 5 बजे से 10:30 बजे तक नो एंट्री का समय निर्धारित था, लेकिन अब इसे 30 मिनट कम कर दिया गया है। आज यानी बुधवार से मालगाड़ियां शाम 5 बजे से रात 10 बजे के बाद शहर में प्रवेश कर सकेंगे। यह नियम शहर की सभी बाहरी और अंदरूनी छोटी-बड़ी सड़कों पर लागू होगा। जिसमें दिल्ली-आगरा हाईवे, डीएनडी, केएमपी एक्सप्रेस वे और कुंडली-गाजियाबाद-पलवल मार्ग शामिल है।
Also Read: हिसार एयरपोर्ट पर DGCA की रिपोर्ट से हड़कंप, PWD पर उठे सवाल