फरीदाबाद: सेक्टर 62 स्थित झाड़ियों में बुधवार देर शाम 24 वर्षीय युवक का सड़ी गली अवस्था में सिर कटा शव पड़ा मिला। मृतक की पहचान दीपक निवासी आदर्श नगर के सेक्टर 62 आशियाना फ्लैट्स के रूप में हुई। शव (Dead Body) पड़ा होने की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया और मृतक के परिजनों की शिकायत पर केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी।
16 दिसंबर से लापता था मृतक
बता दें कि मृतक दीपक मूल रुप से गांव दिधवलिया जिला सिवान बिहार का रहने वाला था। वह 16 दिसंबर 2024 से लापता था। इस बारे में उसके भाई दिलीप ने 17 दिसंबर को थाना आदर्श नगर में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मृतक दीपक के भाई दिलीप ने बताया कि 16 दिसंबर से लगातार वह अपने भाई को खोज रहे थे, लेकिन बुधवार शाम को उन्हें पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि सेक्टर 62 के आशियाना फ्लैट के पीछे की झाड़ियों (Bushes) में एक शव मिला है। सूचना मिलने के बाद जब वह मौके पर पहुंचे तो देखा कि शव उनके भाई दीपक का ही था।
सिर व पैर की उंगलियां गायब
मृतक के भाई दिलीप ने बताया कि झाड़ियों में मिले शव का सिर गायब था। साथ ही एक हाथ व पैर की उंगलियां भी नहीं थी। परिजनों ने आशंका जताई कि दीपक की हत्या कर शव को झाड़ियों में फेंका गया है। फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने मामले में हत्या (Murder) का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस मामले में अज्ञात आरोपियों की तलाश भी कर रही है।