Municipal Corporation of Faridabad crackdown: नगर निगम फरीदाबाद (MCF) ने शहर में गैरकानूनी हफ्ता बाजारों और खुले में मांस बिक्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई शुरू की है। यह कदम नागरिकों की शिकायतों के बाद उठाया गया है, जिसमें बड़ी शिकायतें सड़कों पर ट्रैफिक होने, पब्लिक प्लेस पर समस्या होने और साफ-सफाई के मुद्दों की शामिल थीं। सोमवार को नगर निगम मुख्यालय में आयोजित शिकायत निवारण शिविर (Grievance Redressal Camp) में यह मुद्दा सामने आया, जहां नगर निगम आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने इन मामलों पर तेजी से कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
गैरकानूनी हफ्ता बाजारों पर सख्ती
फरीदाबाद के बल्लभगढ़ क्षेत्र में धड़ल्ले से चलने वाली अवैध साप्ताहिक बाजारों के खिलाफ सबसे ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं हैं। इन शिकायतों में आरोप लगाया गया है कि ये बाजार सरकारी जमीन पर कब्जा करके संचालित हो रहे हैं और इससे ट्रैफिक में रुकावट हो रहा है। वहीं, शिकायत करने वालों ने यह भी आरोप लगाया है कि इन बाजारों को संचालित करने वाले कुछ लोगों द्वारा अवैध वसूली की जा रही है। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त श्रीनिवास ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि इन अवैध बाजारों का संचालन करने वाले और इसमें सहयोग करने वाले लोगों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाए।
तीन बड़े हफ्ता बाजारों पर नजर
फरीदाबाद के तीन बड़े हफ्ता बाजारों, जो अलग-अलग दिनों में अलग-अलग जगहों पर लगते हैं, नगर निगम के रडार पर हैं। ये बाजार लम्बे समय से ट्रैफिक में रुकावट और सार्वजनिक असुविधा का कारण बनते रहे हैं। आयुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि सार्वजनिक सुविधा और वैध कारोबार के तरीके को संरक्षण के लिए गैरकानूनी बाजारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे।
खुले में मांस बिक्री पर रोक
शिकायत निवारण शिविर में खुले में मांस बेचने की शिकायतें भी सामने आईं। इन पर कार्रवाई के लिए भी आयुक्त ने सख्त निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ऐसी गतिविधियां न केवल साफ-सफाई के स्तर को प्रभावित करती हैं बल्कि पब्लिक हेल्थ के लिए भी खतरनाक हैं। नगर निगम इस समस्या को हल करने के लिए स्पेशल कैंपेन चलाएगा।
इन समस्याओं पर भी दिया गया ध्यान
शिकायत निवारण शिविर के दौरान पानी की कमी, सीवेज की समस्याएं, स्ट्रीट लाइटिंग, और संपत्ति की पहचान जैसे दूसरे मुद्दे भी उठाए गए। आयुक्त ने इन समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित विभागों को तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। इस शिविर में अतिरिक्त आयुक्त स्वपलिन रविंद्र पाटिल, गौरव अंटिल, और संयुक्त आयुक्त गजेंद्र सिंह व जितेंद्र गर्ग सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि उनकी शिकायतों का समाधान जल्द किया जाएगा। इस मौके पर आयुक्त ए. मोना श्रीनिवास ने कहा कि हम सार्वजनिक असुविधा और गैरकानूनी दूकानों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे। अवैध बाजार और खुले में मांस बिक्री को रोकने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
ये भी पढ़ें: टोहाना के पूर्व विधायक कर्म सिंह डांगरा का निधन, 104 साल की उम्र में ली अंतिम सांस