Logo
Faridabad Traffic Advisory: फरीदाबाद में ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के पास बनी चिमनी बाई धर्मशाला चौक का निर्माण काम किया जाना है, जिसके कारण 18 जनवरी से ये रास्ता बंद किया जाएगा। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है।

Faridabad Traffic Advisory: फरीदाबाद के ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज के पास स्थित चिमनी बाई धर्मशाला चौक के निर्माण का काम शनिवार को शुरू कर दिया जाएगा। चौक का काम लगभग एक महीने तक चलेगा, जिससे आने-जाने वालों को थोड़ी परेशानी होगी। जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार रात से चौक को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया जाएगा।

पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

चिमनी बाई धर्मशाला चौक के निर्माण कार्य को देखते हुए पुलिस की ओर से ट्रैफिक एडवाइजरी जारी कर दी गई है। बता दें कि एनआईटी तीन स्थित तिकोना पार्क-चिमनी बाई धर्मशाला रोड की लंबाई करीब 3 किमी है। सड़क निर्माण का काम फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की ओर से लगभग पूरा किया जा चुका है, जिसके बाद अब चौक-चौराहों को नए तरीके से संवारने का काम किया जाएगा। इसका काम पिछले दो महीने से रुका हुआ था। जानकारी के मुताबिक, चिमनी बाई धर्मशाला चौक पर एक खुदे गड्ढे में गिरने से एक कार चालक की जान पर खतरे में पड़ गई थी। इसलिए अधिकारियों ने चौक के काम को बंद कर दिया था। अब शनिवार को एक बार फिर इसका काम शुरू किया जाएगा।

इन रास्तों पर की जाएगी बेरिकेडिंग

यातायात सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए शुक्रवार रात से एनआईटी चौक पर बैरिकेडिंग करके चिमनी बाई धर्मशाला की ओर जाने वाले वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। इसके साथ ही ईएसआईसी मेडिकल कॉलेज से बीकानेर मिष्ठान भंडार पर भी बैरिकेड लगाए जाएंगे। इसके अलावा मुल्ला होटल की तरफ से आने वाले वाहनों को रोकने के लिए पराग मिष्ठान भंडार के पास बैरिकेडिंग की जाएगी।

इसी प्रकार केएल मेहता कॉलेज के पास भी बैरिकेड लगाया जाएगा। इसकी जानकारी देते हुए ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चिमनी बाई धर्मशाला चौक पर निर्माण कार्य की वजह से आवाजाही के लिए वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए गए हैं। इसके बावजूद अगर कोई चालक इन नियमों का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

इन रास्तों का इस्तेमाल करने की सलाह

इस मार्ग पर जाम से बचने के लिए ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराए हैं। बताया गया है कि नीलम चौक से सैनिक कॉलोनी और गुरुग्राम को जाने वाले हल्के वाहन चालक मेट्रो मोड़ से ईएसआईसी चौक होते हुए सैनिक कॉलोनी मस्जिद चौक पर पहुंच सकते हैं, जबकि भारी वाहन चालक बाटा हार्डवेयर चौक के रास्ते, वहां से प्याली चौक मस्जिद मोड़ होते हुए गुरुग्राम, एसजीएम नगर और मुल्ला होटल पहुंच सकते हैं।

इसके अलावा सभी चौकों पर जाम से निपटने के लिए ट्रैफिक पुलिस की संख्या भी बढ़ाई गई है। ट्रैफिक डीसीपी जसलीन कौर ने कहा एफएमडीए की तरफ से चिमनी बाई धर्मशाला चौक पर फिर से निर्माण का काम शुरू किया जा रहा है, जिसे देखते हुए जाम से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की गई है।

ये भी पढ़ें: Dadri-Rohtak Road: 25 KM सड़क निर्माण के लिए PWD ने जारी किया टेंडर, 54 करोड़ की लागत से मार्च में शुरू होगा काम

5379487