Faridabad News: दिल्ली से मथुरा जाने वाली ट्रेन में कुछ लोगों के खुलेआम नशा करने से यात्री परेशान हैं। यात्रियों ने फरीदाबाद में शटल ट्रेन में एक युवक की फोटो क्लिक कर ली। इस फोटो में एक यात्री को शराब पीते देखा जा सकता है। लोगों का कहना है कि शटल ट्रेन में लोग खुलेआम नशा करते हैं। इसके कारण अकेले सफर करने वाली महिलाएं असहज महसूस करती हैं। जीआरपी और आरपीएफ इन नशेड़ियों को नहीं पकड़ रही।

जानकारी के मुताबिक, पलवल से नई दिल्ली सेक्शन में लगभग 22 शटल ट्रेनें चलती हैं। इनमें प्रतिदिन हजारों लोग सफर करते हैं। ट्रेन नंबर 04920 और 04968 शटल ट्रेनों में अक्सर कुछ लोग शराब पीते नजर आते हैं। बीते दिन भी नई दिल्ली से पलवल जाने वाली ट्रेन 04920 EMU में एक व्यक्ति को शराब पीता देख लोगों ने उसकी फोटो क्लिक कर ली। फोटो में युवक ट्रेन में बीयर पीता नजर आ रहा है।

ये भी पढ़ें: अजब-गजब केस: चिता पर लेटते ही जिंदा हो गया शख्स, ये कैसे हुआ; जानकर चौंक उठेंगे

नशेडियों के कारण परेशान यात्री

इस मामले में लोगों का कहना है कि पलवल से मथुरा जाने वाली शटल ट्रेनों में पलवल स्टेशन के निकलने के बाद नशेड़ी निश्चिंत होकर ऐसे काम करते हैं। रात का समय होने के कारण जीआरपी और आरपीएफ भी उतना ध्यान नहीं दे ती। इसकी वजह है कि शटल ट्रेनों के बीच जो स्टॉप पड़ते हैं, उनपर केवल एक मिनट का स्टॉपेज होता है। इसके कारण जीआरपी और आरपीएफ द्वारा सभी कोच को चेक करना संभव नहीं है। नशेड़ी लोग इसका फायदा उठा रहे हैं।

समय-समय पर की जाती है शटल ट्रेनों की चेकिंग

इस मामले में जीआरपी ओल्ड थाने के एसएचओ राजपाल का कहना है कि पुलिस की तरफ से समय-समय पर ट्रेनों की जांच होती है। ट्रेन में शराब पीने वालों को पकड़कर उन्हें कोर्ट में पेश किया जाता है और उनका चालान भी किया जाता है।

ये भी पढ़ें: टोंक में सड़क एक्सीडेंट : राजपूत महासभा के अध्यक्ष तिलकराज चौहान की मौत, पत्नी यशोदा घायल