Logo
Surajkund Mela 2025: फरीदाबाद में अगले महीने सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाएगा। इस मेले में स्टॉल लगाने के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं, जिसके लिए मेला प्रबंधन की ओर से क्यूआर कोड भी जारी कर दिया है।

Surajkund Mela 2025: फरीदाबाद के होने वाले सूरजकुंड मेले में भाग लेने वाले हस्तशिल्पियों और कलाकारों के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो लोग मेले में अपने स्टॉल लगाना चाहते हैं, उन्हें उनके लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गए हैं। इसके लिए हरियाणा टूरिज्म की तरफ से ऑनलाइन आवेदन करने के लिए क्यूआर कोड जारी किया गया है। यह क्यूआर कोड सूरजकुंड मेले की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है।

बता दें कि अगले महीने में 7 फरवरी से 23 फरवरी तक सूरजकुंड मेले का आयोजन किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इस बार सूरजकुंड मेले में ओडिशा और मध्य प्रदेश दो राज्यों को थीम स्टेट बनाया गया है। इसके साथ ही मेला परिसर में लगने वाले स्टॉल की संख्या भी बढ़ाई गई है। इस बार मेले में 1300 स्टॉल हो जाएंगी, जबकि पिछली बार 1100 स्टॉल लगाई गई थीं।

मेले के डिजिटलाइजेशन पर विशेष ध्यान

हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट ने सूरजकुंड मेले के डिजिटलाइजेशन पर विशेष ध्यान ध्यान दिया है। मेले में हस्तशिल्पियों व कलाकारों को स्टॉल अलॉट करने की प्रक्रिया पूरी तरह से डिजिटल तरीके से पूरी की जाएगी और इसमें पारदर्शिता का भी ध्यान रखा जाएगा। इस बार मेले में स्टॉल लगाने के लिए हस्तशिल्पियों व कलाकारों से ऑनलाइन आवेदन मांगे जा रहे हैं, जिसके लिए मेला प्रबंधन ने एक क्यूआर कोड भी जारी कर दिया है।

ऐसे किया जा सकेगा आवेदन?

हरियाणा टूरिज्म डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिए गए क्यूआर कोड को स्कैन कर आवेदन किया जा सकता है। पहले क्यूआर कोड को स्कैन करें और फिर उसके बाद ऑनलाइन ही स्टॉल अलॉट करने की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा, जिसके बाद मंजूरी दी जाएगी। बता दें कि नेशनल अवॉर्ड प्राप्त हस्तशिल्पियों व कलाकारों को स्टॉल अलॉटमेंट में प्राथमिकता दी जाएगी। सूरजकुंड मेले के नोडल अधिकारी यूएस भारद्वाज ने जानकारी देते हुए बताया कि मेले को पूरी से तरह से डिजिटलाइज किया जाएगा और स्टॉल अलॉट करने की प्रक्रिया भी डिजिटल तरीके से पूरी की जाएगी।

ये भी पढ़ें: हरियाणा में बजट पर सुझाव दे सकेगी जनता: वित्त विभाग ने इन मामलों में मांगी राय, इस वेबसाइट से करें संपर्क

5379487