Faridabad Traffic Advisory: फरीदाबाद में 7 फरवरी से शुरू होने वाले सूरजकुंड क्राफ्ट मेले को लेकर ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है। यह मेला 23 फरवरी तक चलेगा, जिसमें शामिल होने के लिए देश-विदेश से लाखों लोग आने वाले हैं। डीसीपी जसलीन कौर ने जानकारी देते हुए बताया कि सुबह 7 बजे से रात 12 बजे तक शूटिंग रेंज, अनखीर से सूरजकुंड, एनएचपीसी से सूरजकुंड व प्रहलादपुर दिल्ली बॉर्डर सूरजकुंड तक के मार्गों पर भारी वाहनों पर रोक रहेगी।
बता दें कि सिर्फ हल्के वाहनों को ही इन मार्गों पर एंट्री दी जाएगी। एडवाइजरी के अनुसार, कई स्थानों पर वाहनों के लिए पार्किंग भी बनाई गई है। ट्रैफिक पुलिस ने जनता से अपील की है कि एडवाइजरी में बताए गए वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें।
वाहनों के लिए वैकल्पिक मार्ग
ट्रैफिक पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी के मुताबिक, गुरुग्राम से आने वाले वाहन चालक पाली से एमवीएन चौक की तरफ न जाकर पाली चौक सीधे सैनिक कॉलोनी मोड़ आकर अनखीर चौक से होकर बड़खल के माध्यम से दिल्ली की ओर निकलें। इसके अलावा बल्लभगढ़ से पाली के रास्ते से आने वाले वाहन पाली चौक से एमवीएन नाका वाली सड़क पर ने जाकर दिल्ली जाने के लिए सैनिक कॉलोनी मोड़ से सीधे अनखीर चौक के रास्ते बड़खल होकर दिल्ली की तरफ निकलें।
वहीं, प्रहलादपुर दिल्ली बॉर्डर से फरीदाबाद की ओर आने वाले वाहनों को सलाह दी गई है कि वह सूरजकुंड न जाकर बदरपुर बॉर्डर के रास्ते हाईवे से फरीदाबाद में एंट्री करें। एडवाइजरी में यह भी कहा गया कि एनएचपीसी चौक से सूरजकुंड के रास्ते आने वाले वाहन चालक फरीदाबाद में आने के लिए नेशनल हाईवे का उपयोग करें।
दिल्ली से जाने वाले वाहनों के लिए पार्किंग
फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस ने सूरजकुंड क्राफ्ट मेले में शामिल होने वाले लोगों की संख्या को ध्यान में रखते हुए कड़े इंतजाम किए हैं। दिल्ली से प्रहलादपुर होते हुए फरीदाबाद आने वाले वाहनों की सुविधा के लिए इरोज सिटी लैंड पार्किंग, राधा स्वामी सत्संग पार्किंग, एमसीएफ लैंड पार्किंग की व्यवस्था की गई है।
साथ ही प्राइवेट बसों के लिए हेलीपैड पार्किंग बनाया गया है, जो कि ताड वेदांता होटल के पास मौजूद है। बसों को सिर्फ इसी पार्किंग में खड़ा किया जा सकेगा। इसके अलावा शूटिंग रेंज रोड से आने वाले वाहनों को हेलीपेड पार्किग शूटिंग रेंज मार्ग पार्किंग, नियर क्लासिक गार्डन पार्किंग, ताज होटल वेदांता के सामने पार्किंग और जंगल फ्लो पार्किंग में पार्क किया जा सकेगा।
फरीदाबाद के वाहनों के लिए पार्किंग
फरीदाबाद के अनखीर और एमवीएन चौक से आने वाले वाहनों को सलाह दी गई है कि वह लेकवुड सिटी पार्किंग, रोड़ी केसर स्टॉक पार्किंग, होटल गोल्ड फिंच के सामने पार्किंग का इस्तेमाल करें। इससे जाम की समस्या उत्पन्न नहीं होगी।