Logo
Gurugram News: गुरुग्राम में एक कार बिजली के खंभे से टकरा गई। इसकी वजह से ट्रांसफार्मर नीचे गिर गया और तेल निकलने लगा। जिसके बाद वहां मौजूद लोग ट्रांसफार्मर से निकल रहे तेल को लूटने में लग गए। हालांकि हादसे में चालक सुरक्षित है, लेकिन कार को काफी नुकसान हो गया है।

Gurugram News: हरियाणा के गुरुग्राम में बसई रोड पर एक कार अनियंत्रित होकर ट्रांसफार्मर वाले पोल से टकरा गई। इस हादसे में कार चालक की तो जान बच गई, लेकिन ट्रांसफार्मर खंभे से नीचे गिर गया और जमीन पर ट्रांसफार्मर का तेल बहने लगा। इसके बाद वहां मौजूद लोगों में जमीन पर पड़े तेल को लूटने की होड़ मच गई। ऐसा लग रहा था जैसे कि वहां पर कोई घटना हुई ही नहीं है। हालांकि इस हादसे में चालक को ज्यादा चोट नहीं आई है, लेकिन कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

पॉलीथीन में तेल बटोरते दिखे लोग

यह हादसा सुबह करीब 9 बजे हुआ, जिसमें चालक को स्थानीय लोगों ने कार से सुरक्षित बाहर निकाला। हादसे के बाद वहां के पुरुष, महिलाओं से लेकर बच्चों तक में सड़क पर बिखरे तेल को लूटने का कॉम्पिटिशन शुरू हो गया। कोई बोतल लेकर आया, तो कोई पॉलीथीन में लेकर तेल भरने लगा।

ट्रांसफार्मर गिरने के कारण वहां पर लोगों को करंट लग सकता है, लेकिन उसके बाद भी लोग बिना अपनी जान की परवाह किए बगैर जमीन पर पड़ा तेल इकट्ठा करने में लग गए। लोगों को कहना है कि इस तेल से पैर के दर्द में राहत मिलती है। हादसे के बाद स्थानीय पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे। बता दें कि इस घटना से पूरे इलाके में बिजली बंद हो गई है।

फरीदाबाद में भी पलटा तेल का ट्रक

हरियाणा के फरीदाबाद में गुरुग्राम रोड पर शनिवार की सुबह करीब 3 बजे एक हादसा हो गया। इस हादसे में नीलगाय आ जाने के कारण अचानक से ड्राइवर ने ब्रेक लगा दिया, जिसकी वजह से सरसों के तेल की पेटियों से भरा ट्रक पलट गया। हालांकि ट्रक चालक को कोई चोट नहीं आई है। बता दें कि तेल की बोतलों से भरा यह ट्रक फरीदाबाद के एनआईटी 5 में एफसीआई के गोदाम में ले जाया जा रहा था। रास्ते में ट्रक पलटने की वजह से अंदर रखी तेल की पेटियां सड़क पर बिखर गईं। बाद में तेल की पेटियों को ले जाने के लिए दूसरा ट्रक मंगाया गया, जिससे यातायात में कोई समस्या न हो।

ये भी पढ़ें: हरियाणा के फतेहाबाद में कोहरे का कहर: सड़क से अचानक भाखड़ा नहर में गिरी क्रूजर कार, 11 लोग बहे, एक की मौत

5379487