Fatehabad Private University: फतेहाबाद की प्राइवेट यूनिवर्सिटी में प्रारंभिक शिक्षा से जुड़े डिप्लोमा कोर्स (डी.एल.एड) में दाखिले के लिए शेड्यूल जारी कर दिया गया है। बता दें कि दाखिले के लिए 14 अक्टूबर सोमवार से एडमिशन के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। पंजीकरण की प्रक्रिया 23 अक्टूबर तक जारी रहेगी। इन कोर्स में दाखिला लेने के बाद उम्मीदवार अपना टीचिंग का सपना पूरा कर सकते हैं।
हाईकोर्ट के आदेश पर कोर्स को किया शुरू
पहले चरण में दाखिला लेने वाले स्टूडेंट की सूची को डीएड हरियाणा की वेबसाइट पर 25 अक्टूबर दोपहर 3 बजे जारी कर दिया जाएगा। पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद दो चरणों में दाखिला प्रक्रिया पूरी की जाएगी। बता दें कि पिछले सत्र में हरियाणा सरकार की तरफ से प्रारंभिक शिक्षा का डिप्लोमा कोर्स (डी.एल.एड) को बंद कर दिया गया था। जिसके बाद हरियाणा सेल्फ फाइनेंस प्राइवेट कॉलेज एसोसिएशन द्वारा हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट के आदेश पर फिर से कोर्स को शुरू कर दिया गया।
इन 11 कॉलेजों में करवाया जाता है डिप्लोमा कोर्स
फतेहाबाद में 11 ऐसे कॉलेज हैं जहां पर प्रारंभिक शिक्षा का डिप्लोमा कोर्स (डी.एल.एड) करवाया जाता है। इनमें नारायणा कॉलेज ऑफ एजुकेशन, एमएम बीएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन, आर्यभट्ट बीएड कॉलेज ऑफ एजुकेशन भट्टू, शहीद बाबा दीप सिंह बीएड कॉलेज अहरवां, तिरुपति कॉलेज ऑफ एजुकेशन रतिया, गुरु द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ एजुकेशन भूना, ग्रामीण कॉलेज ऑफ एजुकेशन जमालपुर शेखां, आकाश कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंदड़ कलां, डिफेंस कॉलेज ऑफ एजुकेशन अमानी, अपेक्स कॉलेज ऑफ एजुकेशन बिढाईखेड़ा, सूर्या कॉलेज ऑफ एजुकेशन बलियाला टोहाना, एमयूएच जैन कॉलेज ऑफ एजुकेशन चंदड़ कलां जैसे कॉलेज शामिल हैं।
Also Read: 25,562 पदों पर भर्ती का रिजल्ट जल्द होगा जारी, हरियाणा सरकार ने दिए आयोग को ये आदेश
तीन चरणों में होगी दाखिला प्रक्रिया
पहले चरण में दाखिला फॉर्म 14 से 23 अक्टूबर तक भरा जाएगा। स्टूडेंट्स एडमिट कार्ड 25 अक्तूबर से 27 अक्टूबर तक डाउनलोड कर सकते हैं, इसके बाद स्टूडेंट्स को कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। दूसरे राउंड में स्टूडेंट्स खुद के द्वारा भरे गए ऑप्शन में 28 अक्तूबर तक बदलाव कर सकते हैं। इसके बाद वेबसाइट पर 29 अक्टूबर को कॉलेज सहित विद्यार्थियों की दाखिला लिस्ट जारी कर दी जाएगी।
दूसरे राउंड में एडमिट कार्ड 29 से 31 अक्टूबर डाउनलोड कर सकते हैं, इस दिन ही स्टूडेंट्स को कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। तीसरे राउंड में 4 नवंबर को विद्यार्थी ऑप्शन में बदलाव कर पाएंगे। दाखिला लिस्ट 5 नवंबर को जारी होगी। 5 नवंबर से 7 नवंबर एडमिट कार्ड और कॉलेज में रिपोर्ट कर दाखिला कंफर्म कर पाएंगे।