सुरेन्द्र असीजा, फतेहाबाद: विधानसभा सीट पर टिकट के लिए भाजपा और कांग्रेस दोनों में ही एक जैसे हालात हैं। दोनों ही प्रमुख दलों में टिकट के चाहवानों की मारामारी है। कांग्रेस में इस समय सात तो भाजपा में चार नेता विधानसभा क्षेत्र में जोर-शोर से प्रचार में भी जुटे हैं। एक नेता ने यात्रा शुरू कर दी है तो दूसरे ने फतेहाबाद में अपने स्तर पर रैली की घोषणा की है जबकि एक भाजपा नेता ने तो गांवों में यहां तक कह दिया कि उसकी टिकट पक्की है, इस बार चौधरियों को वोट नहीं देना। ऐसे में टिकट को लेकर दोनों पार्टियों में ही घमासान देखने को मिलेगा।

टिकट के लिए ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहे नेता

विधानसभा चुनावों को अभी दो महीने का समय पड़ा है लेकिन अभी से ही सभी नेता टिकट को लेकर ऐड़ी चोटी का जोर लगाने में जुटे हैं। कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के नेता गांवों में रैलियां कर रहे हैं। भाजपा की बात करें तो वरिष्ठ नेता एवं हरकोफैड के चेयरमैन वेद फुलां प्रतिदिन विधानसभा के गांवों का दौरा कर रहे हैं। उनके दौरे में भीड़ भी उमड़ रही है। अपने दौरे में वेद फुलां का कहना है कि टिकट उनकी पक्की है। अब चौधरी को नहीं भाई को वोट देकर एमएलए बनाएं। वेद फुलां फतेहाबाद के जिला प्रधान के साथ कैथल के प्रभारी व लोकसभा चुनाव में सिरसा के प्रभारी रह चुके हैं। सीएम अपने दौरे के दौरान उन्हें अपना पुराना साथी बता चुके हैं।

राजपाल बैनीवाल हल्का स्तरीय रैली कर चुके घोषणा

भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं पशुपालन एवं डेयरी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजपाल बैनीवाल भी गांवों के दौरे पर हैं। उन्होंने टिकट पर अपना दावा जताते हुए 11 अगस्त को फतेहाबाद में हल्का स्तरीय रैली की घोषणा की है। वह इस बार आर-पार की लड़ाई के मूड में नजर आ रहे हैं। वर्तमान विधायक दुड़ाराम पिछले दिनों सीएम की फतेहाबाद में रैली कर शक्ति प्रदर्शन कर चुके हैं। वो अलग बात है कि सीएम ने उनकी मांगें न मानकर उन्हें निराश ही किया। वह भी टिकट को लेकर पूरा जोर लगा रहे हैं। सिरसा से गोबिंद कांडा पिछले कई दिनों से यहां सक्रिय है। आगामी 10 अगस्त को भी वह आर्य समाज मंदिर में आयोजित कार्यक्रम में आ रहे हैं।

कांग्रेस में टिकट के दावेदारों की लंबी लिस्ट

कांग्रेस में इस समय टिकट के दावेदारों की लंबी फेहरिस्त है। हुड्डा गुट के पूर्व सीपीएस प्रहलाद सिंह गिलांखेड़ा व उनके पुत्र आनंदवीर गिलांखेड़ा सबसे ज्यादा सक्रिय है। इन्होंने न केवल फतेहाबाद बल्कि भट्टूकलां में भी कार्यालय खोल रखे हैं। गलवार से उन्होंने जनसंवाद यात्रा भी शुरू की है। पूर्व विधायक बलवान सिंह दौलतपुरिया सैलजा गुट के सबसे कद्दावर नेता है। लोकसभा में सैलजा की जीत में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका रही। सैलजा गुट की चली तो टिकट बलवान सिंह की मानी जा रही है। ऐसे ही हुड्डा गुट से डॉ. विरेन्द्र सिवाच हलके में सक्रिय है। उन्हें पूर्व सीएम भूपेन्द्र हुड्डा का खास माना जाता है। एआईसीसी के सचिव विनीत पुनियां राहुल गांधी के खास माने जाते हैं। वह भी इस समय हलके का दौरा कर रहे हैं। इसके अलावा भट्टू के पूर्व विधायक कुलबीर बैनीवाल व पूर्व मंत्री सम्पत सिंह भी कांग्रेस टिकट की रेस में हैं।