Logo
हरियाणा के फतेहाबाद में लापता युवक का शव झाड़ियों में पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की। मृतक के शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले। अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का खुलासा होगा।

फतेहाबाद: गांव अलीपुर बरोटा से कल सुबह से लापता मजदूर का शव वीरवार को गांव भिरडाना के पास झाड़ियों में पड़ा मिला। इस बारे सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम (Post Mortem) के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। युवक की मौत कैसे हुई, अभी तक इस बात का पता नहीं चला। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मौत का खुलासा हो सकेगा।

मजदूरी के लिए घर से निकला था युवक

जानकारी अनुसार गांव अलीपुर बरोटा निवासी वीरू राम मजदूरी का काम करता था। वह विवाहित था और उसके दो बच्चे हैं। गत दिवस सुबह 9 बजे वीरू राम बाइक पर घर से मजदूरी करने के लिए निकला था। रात को वह घर वापस नहीं लौटा, जिसके बाद परिजन उसकी तलाश में जुट गए। इसी दौरान उन्हें सोशल मीडिया (Social Media) पर भिरडाना के कब्रिस्तान के पास झाड़ियों में किसी युवक का शव मिलने की सूचना मिली। जब वे शव देखने पहुंचे तो शव वीरू राम का था। इसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की। उसके शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं मिले। पुलिस मामले में जांच कर रही है।

बिना इंडिकेटर दिए रोड पर खड़े ट्रक से टकराई कार

गुरुग्राम के गांव डूंडाहेड़ा निवासी हरकेश वत्स ने बताया कि उनका बेटा ध्रुव वत्स पेशे से वकील था। वह बुधवार की अल सुबह करीब 2.30 बजे अपनी कार से अशोक विहार फेज-3 एक्सटेंशन होते हुए  घर की ओर आ रहा था। रास्ते में सेक्टर-22 देवीलाल पार्क के निकट एक ट्रक खड़ा था। चालक ने ट्रक को बिना इंडिकेटर दिए व रिफ्लेक्टर के रोड पर खड़ा किया था, जिसके चलते ध्रुव की कार ट्रक से टकरा गई। हादसे में घायल ध्रुव को उपचार के लिए सेक्टर-10 के सिविल अस्पताल (Civil Hospital) ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी।

5379487