फतेहाबाद: शहर से डोर टू डोर कचरा उठाने वाली एजेंसी डिंगमैन पॉवर शहर से कूड़ा इकट्ठा कर बीघड़ रोड पर स्थित मुख्य डम्पिंग साइट पर कूड़ा तो फेंक रही है, लेकिन इसका निस्तारण नहीं किया जा रहा। इससे डम्पिंग प्वाइंट (Dumping Point) के हालात बदतर हो गए हैं। यहां से कूड़ा उड़कर खेतों में फैल रहा है जिससे किसानों की फसलें खराब हो रही हैं। ठेकेदार द्वारा डंपिंग प्वाइंट पर एनजीटी के तहत नियमों का पालन भी नहीं हो रहा। यही कारण है कि अब नप अधिकारियों को निरीक्षण के दौरान खामियां मिली तो ठेकेदार की पेमेंट रोक दी।
एनजीटी के आदेशों की उड़ा रहे धज्जियां
बता दें कि एनजीटी (NGT) के आदेशों के अनुसार मुख्य डंपिंग प्वाइंट से कूड़े का निस्तारण करना अनिवार्य है। यही कारण है कि डोर टू डोर उठान करने वाला ठेकेदार ही कूड़े का निस्तारण करता है, लेकिन डंपिंग प्वाइंट पर जमा कूड़े को अलग-अलग नहीं किया जा रहा, जिससे समय पर कूड़े का निस्तारण नहीं हो रहा। इसके अलावा कूड़ा अलग-अलग करने के लिए साइट बनानी होती है जिसमें प्लास्टिक, लोहा, पॉलीथिन व अन्य सामान अलग-अलग किए जा सके, लेकिन ठेकेदार द्वारा यह कार्य नहीं किया जा रहा। ईओ सुरेंद्र कुमार ने ठेकेदार को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा है।
ठेकेदार की पेमेंट रोकी
बता दें कि डोर टू डोर कूड़ा उठान करने वाले ठेकेदार को पहले भी दो बार जुर्माना लगाया जा चुका है। डीएमसी द्वारा निरीक्षण के बाद यह जुर्माने की कार्रवाई की गई थी। अब एक बार फिर ठेकेदार से स्पष्टीकरण मांगा गया है। फिलहाल देखना यह है कि ठेकेदार द्वारा स्पष्टीकरण का क्या जवाब दिया जाता है। वहीं स्पष्टीकरण न देने तक ठेकेदार की पेमेंट भी जारी नहीं की जाएगी।
11 बजे से पहले करना होता है कूड़े का उठान
शहर में कूड़े का उठान 11 बजे से पहले करना होता है, लेकिन शहर के कई डंपिंग प्वाइंट पर कूड़े का उठान 11 बजे के बाद हो रहा है। कई बार तो दोपहर को डंपिंग प्वाइंट पर कूड़े के ढेर पड़े हुए दिखाई दे रहे हैं। बीते दिनों ही डीएमसी संजय बिश्नोई को पुराना बस स्टैंड पर कूड़े के ढेर देखने को मिले थे। इस पर डीएमसी ने अलग से ठेकेदार को जुर्माना लगाने के लिए कहा है।
एक ही एजेंसी को दो टेंडर
शहर में कूड़े का डोर टू डोर उठान व 80 सफाई कर्मचारी रखने का टेंडर एक ही ठेकेदार को दिया गया है। यही कारण है कि शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार नहीं हो पाया। नगरपालिका सफाई संघ फतेहाबाद की यूनियन ने बीते दिनों ठेकेदार पर कर्मी पूरे न रखने व शहर में सफाई व्यवस्था बिगड़ाने के आरोप लगाए थे। इसके बाद ठेकेदार ने अधिकारियों के सामने एक बार के लिए किसी तरह से कर्मी पूरे गिनवा दिए, लेकिन शहर की सफाई व्यवस्था में सुधार फिर भी नहीं हो पाया।
ठेकेदार से मांगा गया जवाब
नगर परिषद (City Council) के ईओ सुरेंद्र कुमार ने बताया कि डोर टू डोर उठान करने वाले ठेकेदार से मुख्य डंपिंग प्वाइंट से कूड़े का निस्तारण व एनजीटी नियमों की पालना न करने पर स्पष्टीकरण मांगा गया है। ठेकेदार की पेमेंट भी रोक दी गई है। ठेकेदार द्वारा कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया जाता है तो उस पर जुर्माना लगाया जाएगा।