Fatehabad News: फतेहाबाद में पुलिस अधीक्षक आस्था मोदी,आईपीएस द्वारा चलाए जा रहे नशामुक्त अभियान के तहत सीआईए पुलिस की टीम ने कार्रवाई करते हुए अफीम की खेती का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने छापेमारी करके इस मामले में शामिल अफीम की खेती करने वाले आरोपी को अरेस्ट किया है। पुलिस ने छापेमारी के दौरान अफीम के 182 पौधे बरामद किए हैं। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
आरोपी पंच को पुलिस ने कैसे पकड़ा ?
पूरा मामला फतेहाबाद के भड़ोलावाली गांव का है। आरोपी की पहचान भड़ोलांवाली गांव के रहने वाले कृष्ण कुमार के रूप में हुई है। थाना प्रभारी कुलदीप सिंह का कहना है कि सीआईए स्टाफ एसआई संजय कुमार के नेतृत्व में नशा तस्करी में शामिल आरोपियों को पकड़ने के लिए गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि कृष्ण कुमार अपने मकान के सामने एक प्लाट में अफीम के पौधे लगाए हुए हैं। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने पाया कि पंच कृष्ण कुमार ने अपने घर के सामने प्लॉट में अफीम के पौधे लगा रखे थे, लेकिन उस वक्त कृष्ण कुमार घर पर नहीं था।
Also Read: रोहतक में भाजपा के राम जीते, इनेलो के संचित नांदल को जितने वोट मिले थे उतने भाजपा के बढ़े, कांग्रेस ने नहीं की तरक्की
पौधों का वजन 4 किलो 860 ग्राम
पुलिस की टीम ने आरोपी के घर पर रहकर उसका इंतजार करने लगी। कुछ देर बाग कृष्ण कुमार अपने घर पहुंचा तो पुलिस ने उससे पूछताछ की। उसके बाद पुलिस ने मकान के सामने स्थित प्लाट की तलाशी की ली है। प्लाट की तलाशी लेने पर पुलिस ने वहां से अफीम के कुल 182 पौधे बरामद किए हैं। इन पौधों का वजन 4 किलो 860 ग्राम था। पुलिस ने इन सभी पौधों को कब्जे में लेकर आरोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ फतेहाबाद में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।