जाखल/फतेहाबाद: जाखल क्षेत्र में चुनाव ड्यूटी में लगे मार्केट कमेटी सचिव की गाड़ी में कोबरा सांप घुस गया। इससे एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। पशु क्रूरता निवारण कमेटी के मेंबर नवजोत ढिल्लों ने मौके पर पहुंचकर सांप को ढूंढा और उसे बाहर निकाला। इसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली। नवजोत ढिल्लों ने सांप को पकड़कर जंगल में छोड़ दिया।

सरकारी गाड़ी में था सांप

नवजोत ढिल्लों ने बताया कि मार्केट कमेटी जाखल के सचिव संदीप गर्ग सरकारी कार्यों के लिए जिस गाड़ी का प्रयोग करते हैं, देर रात उस गाड़ी में कर्मचारियों को कोबरा सांप दिखाई दिया। कर्मचारियों ने बताया कि एक लंबा सांप गाड़ी के टायरों के पास घुसा। उसके बाद सांप नजर नहीं आया। उन्होंने गाड़ी को चैक किया तो सांप टायरों के पास बने सुराख से होते हुए गाड़ी की पेट्रोल टंकी के ऊपर जाकर बैठ गया था। कड़ी मशक्कत के बाद सांप को बाहर निकाला। सांप करीब 5 फीट लंबा था। कार के नीचे लेटकर बड़ी मुश्किल से उसे बाहर निकाला गया। इसके बाद उसे जंगल मे छोड़ दिया।

सांप के काटने से छात्र की मौत

करनाल के तरावड़ी में वार्ड नंबर नौ के रहने वाले 11वीं कक्षा में पढ़ने वाले 16 वर्षीय बच्चे की सांप के काटने से मौत हो गई। मृतक के पिता सुरेश कुमार ने बताया कि रात को दोनों बच्चे व उनकी मां बेड पर सोए हुए थे। रात लगभग 12 बजे चीखने चिल्लाने की आवाज़ आई तो देखा कि एक सांप ने बेटे कपिल के हाथ पर डस लिया है। बगल में सोए बच्चे निखिल ने आनन फानन में सांप को नीचे की ओर झटका। बच्चे के परिजन कपिल को बाइक पर अस्पताल ले गए। डाक्टरों ने परिजनों से सांप काटने की जानकारी लेकर उसका इलाज शुरू किया। कुछ समय बाद बच्चे की मौत हो गई।