Logo
Gurugram Metro: गुरुग्राम मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने मेट्रो के रास्ते में अंडरपास बनाने का ऐलान किया है। यही नहीं, ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए कई अन्य महत्वपूर्ण कदम भी उठाए जाएंगे।

Gurugram Metro: गुरुग्राम में लोगों को ट्रैफिक से राहत देने के लिए गुरुग्राम मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (GMRL) ने एक फैसला लिया है। जीएमआरएल ने फैसला लिया है कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के रास्ते में दो चौराहों पर अंडरपास बनाया जाएगा। इसे लेकर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी अध्यक्षता में 24 दिसंबर को बैठक होगी। मीटिंग में इस प्रस्तावित अंडरपास के साथ ही सड़कों के विस्तार को लेकर भी चर्चा की जाएगी।

कौन-कौन से चौक पर बनेगा अंडरपास ?

जानकारी के मुताबिक, बैठक में  सीएम सैनी के अलावा नगर निगम विभाग, जीएमआरएल, ग्राम नियोजन विभाग के सीनियर अधिकारी मौजूद रहेंगे। गुरुग्राम मेट्रो रेल कॉरपरेशन के अधिकारियों का कहना है कि रेजांगला और बजघेड़ा चौक पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक होता है। इन दोनों चौक पर अंडरपास बनाना जरूरी है। इन चौराहों के पास मेट्रो स्टेशन का भी निर्माण किया जाएगा। ताकि यात्रियों को आने- जाने में किसी तरह की कोई परेशानी का सामना न करना पड़े।

कितनी सड़कों किया जाएगा विस्तृत

मेट्रो के रास्ते के बीच करीब आठ मुख्य सड़के आ रही हैं। इन सड़कों की चौड़ाई को बढ़ाना जरूरी है। इस समय मेट्रो के रास्ते में सिंगल रोड है। इन सड़कों की चौड़ाई भी कम है जिसकी वजह से आमजन को आने-जाने में  परेशानियों का सामना करना पड़ता है। सड़कों की चौड़ाई हो जाने पर लोगों को ट्रैफिक की समस्या से छुटकारा मिलेगा। GMDA ने मेट्रो को रास्ते आने वाले बख्तावर चौक पर अंडरपास बनाने की योजना को  तैयार कर लिया गया है।

Also Read: हरियाणा में चीते की रफ्तार से दौड़ेगी रैपिड मैट्रो, दिल्ली से करनाल तक बनेंगे 17 स्टेशन, 45 मिनट में तय होगा ढाई घंटे का सफर

कितने स्टेशनों का बनाया जाएगा ?

24 दिसंबर को सीएम सैनी की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में पहले सभी अधिकारियों से योजना पर उनके तर्क भी लिए जाएंगे। अनुमान लगाया गया है कि ओल्ड गुरुग्राम मेट्रो के निर्माण पर करीब 5452 रुपये खर्च किए जाएंगे। 28.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो रूट पर 27 स्टेशनों को बनाया जाएगा। मेट्रो को मिलेनियम सिटी सेंटर मेट्रो स्टेशन के पास से शुरू किया जाएगा। मेट्रो हीरो होंडा चौक, सेक्टर 9-9A से होते हुए डीएलएफ साइबर सिटी तक जाएगी। 

Also Read: सोनीपत में मैट्रो प्रोजेक्ट, दिल्ली मैट्रो ने नेटवर्क मैप किया अपडेट, कुंडली व नाथूपुर किए शामिल, मैट्रो लाइन को मिली थी मंजूरी

5379487