Dwarka Expressway News: द्वारका एक्सप्रेसवे से सफर करने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। गुरुग्राम से दिल्ली की ओर जाने वाली द्वारका एक्सप्रेसवे की दो लेन को गांव बजघेड़ा निकास के पास यातायात के लिए बंद कर दी गई हैं। बता दें कि एक्सप्रेसवे पर एक्सपेंशन ज्वाइंट यानी लोहे का ग्रिल क्षतिग्रस्त हो गया है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने इसे बदलने का फैसला किया है, जिसका काम पूरा होने में 1 हफ्ते का समय लग जाएगा। इसकी वजह से करीब एक हफ्ते तक वाहनों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

दो जगहों से क्षतिग्रस्त हुआ है एक्सपेंशन ज्वाइंट

सोमवार को एनएचएआई के अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी। गांव बजघेड़ा के पास मुख्य एक्सप्रेसवे का फ्लाईओवर चार लेन का है, जिसमें ऊपर करीब 14 मीटर का एक्सपेंशन ज्वाइंट डला हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बाईं ओर से यह एक्सपेंशन ज्वाइंट दो जगहों से क्षतिग्रस्त हो गया है, जिसकी वजह से सड़क पर डेढ़ फीट की गोलाई की दूरी में गड्ढा भी हो गया है। जांच करने पर पता चला कि ज्वाइंट से रबड़ निकल चुकी है।

बताया जा रहा है कि ये एक्सपेंशन ज्वाइंट रविवार को क्षतिग्रस्त हुआ है। इसकी मरम्मत के लिए एक्सप्रेसवे निर्माता कंपनी ने उस क्षेत्र में करीब 50 मीटर तक बैरिकेडिंग कर दी है। साथ ही सुरक्षा के लिए दो कर्मियों को भी नियुक्त किया गया है। इसके अलावा रात के अंधेरे में किसी हादसे से बचने के लिए इंडिकेटर भी लगाए गए हैं।

ज्वाइंट फेल होने की पहली घटना नहीं

द्वारका एक्सप्रेसवे पर एक्सपेंशन ज्वाइंट फेल होने की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले पिछले महीने जनवरी में भी द्वारका में यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर के पास एक्सप्रेसवे के दिल्ली सेक्शन में एक्सपेंशन ज्वाइंट क्षतिग्रस्त पाया गया था, जिसके निर्माण का काम अभी चल रहा है। अधिकारियों के अनुसार, क्षतिग्रस्त ज्वाइंट को बाद में बदल दिया गया था।

बता दें कि द्वारका एक्सप्रेसवे को पिछले साल फरवरी के महीने में यातायात के लिए चालू किया गया था। बता दें कि दिल्ली के द्वारका से लेकर दिल्ली-जयपुर हाईवे के खेड़की दौला गांव तक इसकी लंबाई करीब 29 किमी है। इसका करीब 19 किमी हिस्सा गुरुग्राम में आता है।

ये भी पढ़ें: Faridabad Elevated Flyover: फरीदाबाद में बल्लभगढ़- सोहना रोड पर बनेगा 10 Km लंबा एलिवेटेड फ्लाईओवर, यात्रियों को ट्रैफिक से मिलेगी राहत