गुरुग्राम में जब्त वाहनों के यार्ड में लगी आग : गुरुग्राम के राजीव चौक के पास स्थित लघु सचिवालय मैदान में शनिवार दोपहर एक बड़ा हादसा हो गया। क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण (RTA) की ओर से जब्त की गई गाड़ियों में अचानक भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 15 वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हालांकि, फायर ब्रिगेड की तत्परता से आसपास खड़ी 10 अन्य गाड़ियों को समय रहते बचा लिया गया।
इस घटना ने न सिर्फ सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं, बल्कि यह भी साफ कर दिया कि जब्त की गई गाड़ियों के सुरक्षित भंडारण की व्यवस्था कितनी लचर है। फिलहाल आग लगने के कारणों की अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन प्रारंभिक जांच में किसी राहगीर द्वारा फेंकी गई जलती बीड़ी या सिगरेट को हादसे की संभावित वजह माना जा रहा है।
दोपहर करीब 3 बजे लघु सचिवालय के पास अचानक धुआं उठता देखा गया
शनिवार दोपहर करीब 3 बजे, राजीव चौक पर लघु सचिवालय के पास स्थित मैदान से अचानक धुआं उठता देखा गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पहले एक वाहन से हल्का धुआं निकला और फिर कुछ ही मिनटों में आग की लपटें आसमान तक पहुंच गईं। गाड़ियों के पास सूखी पत्तियों और कूड़े की मौजूदगी ने आग को भड़काने में बड़ी भूमिका निभाई।
भीमनगर और सेक्टर-29 से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
सूचना मिलते ही भीमनगर और सेक्टर-29 से दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। आग तेजी से फैल रही थी और समय की गंभीरता को देखते हुए फायर टीम ने पहले उन वाहनों को हटाने का प्रयास किया, जो अब तक आग की चपेट में नहीं आए थे। लगभग एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। फायर अधिकारी नरेंद्र कुमार ने बताया- आग तेजी से फैली लेकिन हमारी टीम ने तुरंत प्रतिक्रिया दी। अभी तक आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चला है, लेकिन शुरुआती अंदाजे के मुताबिक यह कोई मानवीय लापरवाही हो सकती है।
इन गाड़ियों को RTA ने किया था जब्त
जानकारी के अनुसार, यह सभी वाहन RTA द्वारा नियमों का उल्लंघन करने पर जब्त किए गए थे और इन्हें अस्थायी रूप से मैदान में खड़ा किया गया था। इनमें से कुछ वाहन सालों से वहीं खड़े थे और उनकी कोई निगरानी नहीं की जा रही थी। जब्त गाड़ियों में टाटा मैजिक, डीजल ऑटो और मोटरसाइकिलें शामिल थीं। इनमें से कुछ वाहन जर्जर हालत में थे, जो आग लगने की स्थिति में जल्दी चपेट में आ सकते थे।
पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे
घटना के बाद पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने के बाद मौके की जांच शुरू की गई। पुलिस का कहना है कि आग लगने के पीछे शरारती तत्वों की भूमिका से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सभी संभावित पहलुओं की जांच की जा रही है, और मौके से CCTV फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
जले हुए वाहनों की सूची तैयार की जा रही
RTA अधिकारियों का कहना है कि जले हुए वाहनों की सूची तैयार की जा रही है और मामले में FIR दर्ज करने पर विचार किया जा रहा है। साथ ही भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए वाहनों के स्टोरेज को किसी सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करने की योजना पर काम शुरू किया गया है।