Logo
Gas Cylinder Blast in Gurugram: गुरुग्राम में गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। इस हादसे में करीब 7 घर आग की चपेट में आ गए। फिलहाल रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च अभियान चलाया जा रहा है।

Gas Cylinder Blast in Gurugram: गुरुग्राम में आज यानी 7 अप्रैल सोमवार को सुबह गैस सिलेंडर में ब्लास्ट हो गया। ब्लास्ट होने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया। लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे। धमाके की वजह से कच्चे घरों की छतों पर लगी लोहे की चादरें उड़कर दूर जा गिरीं। इसके बाद देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई। आग ने 7 घरों को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने की सूचना मिलते ही पुलिस समेत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।

घर में खाना बनाते समय हादसा

हादसे के बारे में सहायक फायर सुरक्षा अधिकारी निखिल का कहना है कि उत्तर प्रदेश के रहने वाले रामकिशन की झुग्गी में आज सुबह खाना बनाते समय आग लग गई थी, जिसके बाद रामकिशन चिल्लाता हुआ भागकर बाहर आ गया। कुछ मिनट बाद झुग्गी में रखे LPG सिलेंडर ने भी आग पकड़ ली, जिसकी वजह से जोरदार धमाका हो गया। धमाके की आवाज सुनकर इलाके में भगदड़ मच गई।

बताया जा रहा है कि हादसे में आसपास की आधा दर्जन झुग्गियों की टीन भी जलकर राख हो गई। पुलिस पूछताछ में इलाके के सुनील कुमार ने बताया कि 'मैं घर से ड्यूटी के लिए निकला था। जब मेन सड़क पर पहुंचा तो अचानक तेज आवाज सुनाई दी। पीछे मुड़कर देखा तो एक झुग्गी से धुआं निकल रहा था। उसके पास में ही मेरा घर था। कुछ ही देर में आसपास की झुग्गियों में भी आग लग गई। लोगों का घर का सामान जलकर राख हो गया।'

टीम ने घर में पड़े सिलेंडर बाहर निकाले

मामले के बारे में पता लगते ही आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई थी। जिसके कारण बाकी झुग्गियों को बचा लिया गया। बताया जा रहा है कि इलाके में 25 से 30 कच्चे घर हैं। आग बुझाने के लिए सेक्टर 37 से फायर ब्रिगेड की 2 गाड़ियां पहुंची। मामले की गंभीरता को देखते हुए सेक्टर-29 भी एक गाड़ी मंगवाई गई। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीनों टीमों ने मिलकर आग बुझाने का प्रयास किया है। टीम ने सबसे पहले झुग्गियों में पड़े सिलेंडर बाहर निकाले ताकि वह आग की चपेट में न आएं।

Also Read: गुरुग्राम में कूड़ा प्लांट में लगी आग, फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियां मौके पर मौजूद, अधिकारियों ने बताई वजह

टीम द्वारा सर्च अभियान जारी 

अधिकारी निखिल का कहना है कि एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अब सिर्फ वहां से धुआं निकल रहा है। गर्मी की वजह से आग पर काबू पाने में कुछ समय लगेगा। हादसे में किसी के हताहत होने की जानकारी नहीं है। फिलहाल मौके पर फायर ब्रिगेड और रेस्क्यू टीम द्वारा सर्च अभियान जारी है। बता दें कि शुरुआती जांच में सामने आया है कि, झुग्गी में आग लगने से सिलेंडर फट गया है।

Also Read: हिसार में चलती कार में लगी आग, गाड़ी में एक महिला समेत तीन कर्मचारी थे सवार

5379487