Gurugram Fire News: गुरुग्राम में आज यानी रविवार 6 अप्रैल को कूड़ा प्लांट में आग लग गई। कूड़ा प्लांट के कर्मचारियों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई, जिसके बाद टीम की ओर से आग बुझाने का काम शुरू किया गया। बताया जा रहा है कि हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल दमकल विभाग समेत पुलिस भी मौके पर मौजूद है।
इन इलाकों से भेजी गई गाड़ियां
पूरा मामला गुरुग्राम के बंधवारी का है। आज करीब 12:30 बजे कूड़ा प्लांट में आग लग गई। सूचना मिलते ही सेक्टर 29 से फायर ब्रिगेड स्टेशन से दो गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। बताया जा रहा है कि जब गाड़ियां ट्रैफिक के बीच से होते हुए करीब 1 बजे मौके पर पहुंचीं तो, वहां पर काफी आग लगी हुई थी। जिसके बाद उद्योग विहार, भीम नगर और सेक्टर 37 फायर ब्रिगेड स्टेशन से एक-एक गाड़ी भेजी गई।
आग बुझाने में लगेगा समय- फायर ऑफिसर जयनारायण
बताया जा रहा है कि गुरुग्राम फरीदाबाद रोड पर बंधवारी गांव के पास दोनों शहरों के कूड़े का निस्तारण होता है। ऐसी संभावना जताई जा रही है कि कूड़े में कोई जलती हुई वस्तु आ गई होगी, जिसकी वजह से तेज धूप व हवा के कारण कूड़े में आग लग गई। फायर ऑफिसर जयनारायण ने बताया कि 'आग बुझाने में समय लगेगा और पांच गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।'
Also Read: हरियाणा की नायब सिंह सैनी सरकार का बड़ा ऐलान, पिंजौर में 100 एकड़ में बनेगी फिल्म सिटी
पहले भी हुए हैं हादसे
बता दें कि पहले भी साल 2014 में यहां भीषण आग लगी थी, जिसे बुझाने के लिए दमकल विभाग ने 3 दिन तक कड़ी मशक्कत की थी। इसके बाद साल 2022 में भी कूड़े के प्लांट में आग लग गई थी। जिस पर दो दिन बाद काबू किया गया था। निगम अधिकारियों का कहना है कि 'पुराने कूड़े के ढेर के नीचे मीथेन गैस बनने लगती है, जिससे हवा और ऑक्सीजन के संपर्क में आने पर कूड़ा आग पकड़ सकता है। गर्मी के मौसम में कूड़े के पहाड़ों में लगातार आग लगने से स्थानीय लोगों को सांस लेने में दिक्कत होने लगती है।' फिलहाल दमकल विभाग ने 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया है।