Logo
Gurugram Robber Arrest: गुरुग्राम में पुलिस ने लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ में लगी हुई है।

Gurugram Robber Arrest: गुरुग्राम में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक लूटपाट करने वाले गिरोह के सरगना को गिरफ्तार किया है। आरोपी राहगीरों का गला दबाकर बेहोश करके उनके साथ लूटपाट की वारदात को अंजाम देते थे। बताया जा रहा है कि बीते दिनों यानी 1 अप्रैल को गिरफ्तार आरोपी ने राजीव नगर में फर्नीचर कारोबारी से 50 हजार रुपये की नकदी और मोबाइल लूटा था। पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।

आरोपी लोगों को कैसे लूटता था ?

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान बिहार के चांदपुर गांव के रहने वाले राजू उर्फ ​​कालिया के तौर पर हुई है। आरोपी पिछले काफी समय गुरुग्राम में ही रह रहा था। पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि राजू को गैंग में कालिया के नाम से जाना जाता है। बताया जा रहा है कि कालिया गर्दन दबाकर बेहोश करने में माहिर है।

कालिया लोगों को पीछे से दबोचता है, उसके बाद कोहनी गले पर दबाकर और दूसरे हाथ से कलाई पर पकड़ बनाकर नीचे की तरफ दबाता है। जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में परेशानी होती है और मस्तिष्क पर जोर पड़ता है, ऐसे में व्यक्ति कुछ सैंकेंड में बेहोश होने लगता है। आरोपी व्यक्ति पर आसानी से काबू पा लेता है। आरोपी लोगों को लूटकर मौके से फरार हो गया था।

पुलिस ने लूटपाट का वीडियो किया बरामद

पुलिस ने राजीव नगर में रहने वाले फर्नीचर कारोबारी कपिल सैनी के साथ हुई लूटपाट का वीडियो भी बरामद किया किया है। पुलिस ने इस वीडियो की जांच की गई, जिसके बाद पुलिस ने अपने खबरियों को काम पर लगा दिया। जिसके बाद इस मामले में क्रिमिनल राजू कालिया का नाम सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने सेक्टर 31 क्राइम ब्रांच की टीम ने आरोपी को राजीव नगर के सब्जी मंडी सेक्टर-12 चौक से पकड़ लिया।

फर्नीचर को कैसे लूटा ?

पुलिस को दी गई शिकायत में कपिल सैनी ने बताया कि उसका फर्नीचर का कारोबार है। कपिल सैनी ने बताया कि 1 अप्रैल की रात वह अपने दोस्त राजेश से मिलने के लिए सेक्टर 82 में गया था, जहां राजेश का रिया वुड फर्नीचर के नाम से शोरूम है। कपिल सैनी ने राजेश से 50 हजार रुपए लिए और ऑटो लेकर राजीव नगर के लिए निकला था।

गली के बाहर वह ऑटो से उतर कर पैदल घर जा रहा था। इसी दौरान आरोपी ने पीछे से आकर उसकी गर्दन दबोच ली और दो कारों के बीच ले जाकर बेहोश कर दिया। इसी दौरान दूसरा बदमाश हाथ में डंडा लेकर पहुंचा। उसके बाद वे दोनों फरार हो गए।

Also Read: सीएम सैनी ने विपक्ष को दिया करारा जवाब, राजनीतिक फायदे के लिए करते हैं वक्फ का विरोध, इन नेताओं को बताया 'चचेरा भाई'

आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं केस

पीड़ित का कहना है कि लूट की वारदात करने वाले तीन लोग थे, तीसरा साथी दूर खड़ा था। जिसके बाद आरोपी ने सेक्टर 14 थाने में केस दर्ज किया था। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार का कहना है कि आरोपी राजू उर्फ कालिया के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच की गई तो  उस पर मारपीट करने, चोरी, शस्त्र अधिनियम,  सहित विभिन्न धाराओं के तहत 13 केस पहले से ही दर्ज है। पुलिस ने उसके पास से लूटा गया मोबाइल बरामद कर लिया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। 

Also Read: हिसार में साइक्लोथॉन 2.0 की शुरुआत,  सीएम सैनी ने चलाई साइकिल, नशे के खिलाफ दिया संदेश

5379487